स्किन पर होने वाले दाग-धब्बे (Spots On Face) हमारी खूबसूरती पर काफी असर डालते हैं. स्किन पर दाग और धब्बे कई कारणों की वजह से आ सकते हैं. कुछ लोगों को दाग-धब्बों के साथ ही झाइयों का भी सामना करना पड़ता है. झाई की समस्या ऐसे लोगों को होती है जो धूप में बाहर ज्यादा निकलते हैं. ऐसे में गर्मियों के सीजन में झाइयां (Freckles) होने का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे में कई लोग स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह के फेसमास्क और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.

इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स से स्किन की खूबसूरती बढ़ सकती है. हालांकि, कुछ लोगों को इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Skin Care Products) से साइड-इफेक्ट होने का भी डर रहता है. ऐसे में स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप नैचुरल चीजों पर अपना रुख कर सकती हैं. इन नैचुरल प्रोडक्ट्स में बैंगन फेसमास्क आपके लिए बहुत ही प्रभावी हो सकता है. आइए जानते हैं स्किन पर बैंगन फेसमास्क कैसे लगाएं और फेसमास्क बनाने की विधि (Methods Of Face mask) क्या है.

यह भी पढ़ें: दमकती त्वचा के लिए कारगर है खट्टे फलों के छिलके, जानें कैसे करें इस्तेमाल

फेसमास्क बनाने की विधि 

साम्रग्री

बैंगन- 1 मध्यम आकार का बैंगन

एलोवेरा जेल – 2 चम्मच

इस्तेमाल का तरीका

इसके लिए बैंगन को काटकर पीस लें. अब इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को माइल्ड क्लींजर से साफ करके गुनगुने पानी से धोएं.

यह भी पढ़ें: खुजली की समस्या के लिए रामबाण है एलोवेरा, जानें इस्तेमाल करने के तरीके

बैंगन से स्किन को होने वाले फायदे

बैंगन एंटी ऑक्सीडेंट का एक समृद्ध स्रोत होता है, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में स्किन की मदद करता है. इसके अलावा यह विटामिन सी का भी अच्छा स्त्रोत माना जाता है, जो स्किन को हेल्दी, यंग और चमकदार बनाने में आपकी मदद कर सकता है.

स्किन को सूर्य की हानिकारक किरणों से रखे सुरक्षित

स्किन हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता है, लेकिन यह हमारे स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है. अधिक समय तक या बार-बार धूप में रहने से स्किन पर लालिमा और जलन की परेशानी हो सकती है. ऐसी समस्या को दूर करने के लिए बैंगन के रस का इस्तेमाल किया जाता है. बैंगन के रस में फाइटोन्यूट्रिएंट्स होता है, जो स्किन की लालिमा और जलन को शांत करने में आपकी मदद कर सकता है.

यह भी पढ़ें: अगर आपकी स्किन भी ऑयली है, तो भूलकर भी न करें इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

स्किन पर कैसे करें बैंगन का इस्तेमाल

धूप से डैमेज स्किन पर कैसे करें बैंगन का इस्तेमाल

इसके लिए 1 कप बैंगन को अच्छी तरह से पीसकर लें. अब इसमें डेढ़ कप एप्पल साइडर विनेगर डालें. इसके बाद इस एक जार में भरकर रख दें. जार को 3-4 दिनों के लिए फ्रिज में रख दें जब तक कि सेब का सिरका अपना रंग न बदल ले और काला न हो जाए. इसके बाद इसे कॉटन बॉल की मदद से प्रभावित हिस्से पर लगाएं. रोजाना कई बार इसे प्रभावित क्षेत्र पर लगाने से काफी लाभ मिलेगा.

सॉफ्ट स्किन के लिए बैंगन का कैसे करें इस्तेमाल

सॉफ्ट स्किन के लिए सबसे पहले 1 बैंगन के टुकड़े को काट लें. अब इसमें दो बड़े चम्मच एलोवेरा जूस और एक चम्मच ऑर्गेनिक शहद में मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें. बाद में 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें. सप्ताह में 2 बार इस फेसमास्क के इस्तेमाल से स्किन पर चमक बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: रातों-रात चेहरे की रंगत बदल देगी ये चीज, बस जान लें लगाने का सही तरीका