गुलाब जल नेचुरल टोनर के रूप हमारी स्किन के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है.आपकी त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करने से लेकर जलन को शांत करने और मेकअप हटाने तक, गुलाब जल यह सब करता है. लेकिन आप नहीं जानते होंगे कि गुलाब जल मुंहासों से निपटने में मदद करता है. जानें मुंहासे के इलाज के लिए गुलाब जल का उपयोग कैसे करें.

यह भी पढ़ें- Skin care: मानसून में तैलीय त्वचा की देखभाल के लिए फॉलो करें ये टिप्स

गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और रोगाणुरोधी गुण होते हैं जो इसे मुँहासो से छुटकारा दिलाने के लिए एक उपयोगी टोनर बनाता हैं. गुलाब जल न केवल मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है बल्कि यह आपके चेहरे पर निशानों को ठीक करने और आपकी त्वचा को साफ करने में भी मदद करता है. इसके अलावा, गुलाब जल में शीतलन प्रभाव होता है जो आपके चेहरे पर लालिम और ठंडक पहुंचाता है.

सामग्री

1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी

यह भी पढ़ेंः इन 5 तरह के नाखूनों की बनावट बताती है आपकी सेहत, जानें कैसे

1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

मिट्टी और गुलाब जल को आपस में इस तरह मिला लें कि उसमें गांठे न पड़ें.इस पैक को समान मात्रा में चेहरे से गर्दन तक हल्की परत में लगाएं.इसे चेहरे पर तब तक लगाएं जब तक यह सूख न जाए.सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें. इस फेस मास्क को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें. इससे तेल चेहरे पर कंट्रोल में रहेगा.साथ ही चेहरे पर ग्लो भी साफ नजर आएगा.किसी टेक्स्ट को पिन करने के लिए, उसे दबाकर रखें. अनपिन किए गए टेक्स्ट एक घंटे बाद मिटा दिए जाएंगे.

डिस्क्लेमर:खबरों में दी गई टिप्स एक सामान्य जानकारी है. आप इसका इस्तेमाल करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Skin Care: इन तरीकों से लाएं चेहरे पर नेचुरल ग्लो, जानें कैसे?