महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न के थाईलैंड में हुई मौत पर स्थानीय पुलिस ने शनिवार को बताया कि थाई हॉलिडे आइलैंड विला में शेन वॉर्न (Shane Warne) की मौत के मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है. लेकिन इस बीच कई अलग-अलग चीजें सामने आ रही हैं. शेन वॉर्न थाईलैंड के जिस रिजॉर्ट में रुके हुए थे, वहां की सीसीटीवी फुटेज से मालूम पड़ा है कि शेन वॉर्न और उनके दोस्तों को मसाज देने के लिए चार थाई महिलाएं रिजॉर्ट में आई थीं. लेकिन तब तक शेन वॉर्न के निधन की खबर सामने आ चुकी थी.

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न की मौत पर उठे सवाल? जानें क्या बोली थाईलैंड पुलिस

dailymail.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला को शेन वॉर्न की फुट मसाज के लिए जाना था, लेकिन जब उसके दरवाजा खटखटाया तो किसी ने जवाब नहीं दिया. शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च को थाईलैंड के सामुजान विला में हुआ था, जहां पर वह अपने दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने के लिए आए हुए थे. 

CCTV फुटेज में हुआ खुलासा

थाईलैंड पुलिस ने जो CCTV फुटेज देखा है, उससे पता चलता है कि चार महिलाएं वहां से निकल रही थीं, लेकिन यह शेन वॉर्न के निधन से कुछ मिनट पहले ही हुआ था. इन चार महिलाओं में से एक ने बताया कि उनकी 5 बजे एक बुकिंग थी, जिसमें उन्हें मसाज, फुटमसाज और नेल ट्रीटमेंट के लिए बुलाया गया था. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: शेन वॉर्न के ‘रॉकस्टार’ जडेजा ने जड़ा शतक, किया स्वॉर्ड सेलिब्रेशन

महिला के मुताबिक, शेन वॉर्न की फुट मसाज के लिए जाना था, लेकिन जब उसके दरवाजा खटखटाया तो किसी ने जवाब नहीं दिया. फिर उस महिला ने अपने बॉस के मैसेज करके बताया कि शेन वॉर्न दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. इसके बाद ही शेन वॉर्न के निधन की बात सामने आई थी.

यह भी पढ़ें: Shane Warne net worth: पैसों के अंबार पर बैठे थे शेन वॉर्न, चाहते तो IPL टीम भी खरीद लेते

जब शेन वॉर्न ने दरवाजा नहीं खोला, तो उनके दोस्तों ने उसे खोला. शेन वॉर्न को वहां पर अचेत अवस्था में पाया गया था. एंबुलेंस बुलाई गई थी, लेकिन जब तक अस्पताल पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी. उन्हें शेन वॉर्न और उनके दोस्तों के ग्रुप को मसाज देने के लिए बुक किया गया था, लेकिन वॉर्न अपने कमरे से बाहर ही नहीं आए थे.

शेन वॉर्न को मसाज देने से पहले दो महिलाएं उनके रूम में गई थीं, उन्हों तभी शेन वॉर्न को आखिरी बार जिंदा देखा था. शेन वॉर्न की मौत को लेकर थाईलैंड पुलिस ने जो बयान दिया है, उसके मुताबिक शेन वॉर्न का निधन शाम करीब 5.15 बजे हुआ था. उन्हें हार्ट अटैक आया, कमरे में ऐसा कुछ नहीं मिला कि उन्हें शक करना पड़े. 

यह भी पढ़ें: सेक्स, ड्रग्स, फिक्सिंग! ‘बैड बॉय ऑफ क्रिकेट’ कहे जाते थे शेन वॉर्न