IND vs AUS: भारत में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर को छोड़कर स्वदेश लौटे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की मां का शुक्रवार 10 मार्च को निधन हो गया. कमिंस दिल्ली टेस्ट के बाद अपनी मां मारिया के साथ समय बिताने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. इस बीच भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम काली पट्टी बांधकर पैट कमिंस की मां को श्रद्धांजलि देने मैदान पर उतरी.

यह भी पढ़ें: WPL 2023 Points Table Update: विमेंस प्रीमियर लीग में कौन टीम है सबसे आगे कौन पीछे, देखें पॉइंट्स टेबल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जताया दुख

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी कमिंस की मां की निधन की खबर देते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि मारिया कमिंस के निधन से हम सभी दुखी हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से हम कमिंस और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल टीमों को लगा झटका, ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे मैच

बीसीसीआई ने भी शोक जताया

इस दौरान बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है. बीसीसीआई ने ट्वीट किया, पैट कमिंस की मां के निधन पर भारतीय क्रिकेट की ओर से हम दुख व्यक्त करते हैं. इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थना उनके और उनके परिवार के साथ हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Fastest Century: 8 टॉप बल्लेबाज जिसने IPL में ठोके सबसे तेज शतक

ब्रेस्ट कैंसर से भी जंग लड़ रही थी कमिंस की मां

पैट कमिंस की मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं. 2005 में उन्हें पहली बार ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला. वह पिछले कुछ हफ्तों से एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के ऑक्शन से क्यों बाहर हुए थे क्रिस वोक्स, खुद बताया वजह

मजबूत स्थिति में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम

चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में शानदार वापसी की और चौथे टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए. जिसमें उस्मान ख्वाजा की 151 रन की शानदार नाबाद पारी और कैमरन ग्रीन की नाबाद 96 रन की पारी शामिल है.