WPL 2023 Points Table: महिला प्रीमियर लीग के हर मैच के साथ उत्साह बढ़ता जा रहा है. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं अब दिल्ली की टीम ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. महिला प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें हैं, जिनमें से प्वॉइंट टेबल में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. जहां नंबर-2 और नंबर-3 रैंक वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होगा, वहीं इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल टीमों को लगा झटका, ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे मैच

डब्ल्यूपीएल 2023 में अब तक 18 मैच खेले जा चुके हैं. मुंबई की टीम ने अपने सात मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है. वहीं, दिल्ली की टीम ने अपने सात में से पांच मैच जीते हैं और 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है. तीसरे स्थान पर यूपी की टीम ने अपनी जगह बनाई है और अपने 7 मैचों में 4 में जीत हासिल की है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. चौथे स्थान पर बैंगलोर की टीम 4 अंकों के साथ है. वहीं गुजरात की टीम 4 अंकों के साथ सबसे नीचे है.

यह भी पढ़ें: IPL Fastest Century: 8 टॉप बल्लेबाज जिसने IPL में ठोके सबसे तेज शतक

अब मुंबई, दिल्ली, यूपी और बैंगलुरु अपना आखिरी मैच खेलेंगे. दिल्ली की जीत के बाद लीग फिर से रोमांचक हो गया है. क्योंकि अब मुंबई और दिल्ली दोनों के पास सीधे फाइनल का टिकट पाने का मौका है. हालांकि, पहले अनुमान जताया जा रहा था कि मुंबई सीधे फाइनल में पहुंच गई है. लेकिन मुंबई की हार और दिल्ली की जीत ने पूरा पासा पलट दिया है. अब मुंबई और बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होगी. जबकि दिल्ली और यूपी के बीच मुकाबला होगा. अगर दिल्ली अपना आखिरी मैच जीत जाता है तो सीधे फाइनल में जगह बना लेगा. जबकि दिल्ली की हार से मुंबई को फायदा होगा लेकिन उसे भी मैच जीतना होगा. तभी मुंबई फाइनल में पहुंच पाएगा. क्योंकि दिल्ली NRR में मुंबई से आगे निकल चुका है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के ऑक्शन से क्यों बाहर हुए थे क्रिस वोक्स, खुद बताया वजह

WPL 2023 Points Table

Position Team Played Won Lost Points NRR
1 Delhi Capitals 7 5 2 10 +1.978
2 Mumbai Indians 7 5 2 10  +1.725
3 UP Warriorz 7 4 3 8 -0.063
4  Royal Challengers Bangalore 7 2 5 4 -1.044
5  Gujarat Giants 8 2 6 4 -2.220