Shane Warne Will: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) का निधन मार्च 2022 में हुआ था. उनके निधन को 11 महीने से अधिक समय हो गया है. उनके निधन के बाद बार-बार ये सवाल सामने आ रहा था उनकी असीम संपत्ति का मालिक कौन होगा. अब इस सवाल से पर्दा उठा चुका है. अब शेन वॉर्न की वसीयत (Shane Warne Will) का ऐलान कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति उनके तीन बच्चों में बांटा जाएगा.

Shane Warne की 20.7 मिलियन डॉलर की संपत्ति में किसे क्या मिला

आपको बता दें, शेन वॉर्न अपने पीछे करीब 20.7 मिलियन डॉलर की संपत्ति छोड़कर गए हैं. जिसका बड़ा हिस्सा उनके तीन बच्चों में बांटा जाएगा.शेन वॉर्न के तीन बच्चे जैकसन, ब्रुक और समर को कुल संपत्ति का 31-31 फीसदी संपत्ति दी जाएगी. वहीं, बची हुई 7 फीसदी संपत्ति में शेन वॉर्न के भाई, भतीजी और भतीजे को भी हिस्सा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Kona Srikar Bharat: कौन हैं श्रीकर भरत? उनकी वाइफ, उम्र, आंकड़े और IPL स्टैट्स के बारे में जानें

शेन वॉर्न की संपत्ति में किसे कुछ नहीं मिला

शेन वॉर्न ने अपनी गाड़ी, बाइक और मर्सिडीज को बेटे के नाम किया है. जबकि अपनी एक्स वाइफ सिमोन कैलाहन के लिए कुछ भी संपत्ति नहीं छोड़ी है.यानी उन्हें कोई संपत्ति नहीं दी है. क्यों कि उनसे तलाक के बाद भरण पोषण के लिए उनका हिस्सा पहले ही दे दिया था. वॉर्न ने लंबे समय तक एक्ट्रेस लिज हर्ले को डेट किया था. लेकिन वॉर्न ने अपनी वसीयत में हर्ले को भी कुछ नहीं दिया है.

बताया जा रहा है कि इस संपत्ति में शेन वॉर्न के दो बड़े घर हैं और 5 मिलियन डॉलर बैंक अकाउंट में हैं.

यह भी पढ़ेंः Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

बता दें, शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च 2022 को हुआ था. उनके मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था. जब उन्हें हार्ट अटैक आया था तब वह थाईलैंड में थे.शेन वॉर्न ने क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया है.