ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का 52 साल की उम्र में बीते शुक्रवार को निधन हो गया था. उनकी अचानक मौत की खबर के बाद पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया था. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न का थाइलैंड में हार्ट अटैक से निधन हो गया था.अब थाईलैंड पुलिस ने शेन वॉर्न की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा किया है. थाईलैंड पुलिस का कहना है कि शेन वॉर्न के कमरे से खून मिला है.  थाईलैंड पुलिस को विला की तलाशी करते हुए शेन वॉर्न के कमरे के फर्श और तौलियों पर ‘खून के धब्बे’ मिले थे, जहां छुट्टियां मनाने गए उन्होंने ने आखिरी सांस ली थी. 

यह भी पढ़ें: सेक्स, ड्रग्स, फिक्सिंग! ‘बैड बॉय ऑफ क्रिकेट’ कहे जाते थे शेन वॉर्न

थाई इंटरनेशनल अस्पताल में शुक्रवार की रात को डॉक्टरों ने 52 वर्षीय महान शेन वॉर्न को मृत घोषित कर दिया था. इससे पहले उनके दोस्तों ने लग्जरी विला में उन्हें सीपीआर दिया था.

स्काईन्यूज डॉट कॉम डॉट एयू ने थाई मीडिया से हवाले से बताया कि उस कमरे के फर्श और तौलियों पर खून मिला ,जिसमें शेन वॉर्न ठहरे हुए थे. स्थानीय प्रांतीय पुलिस के कमांडर सतीत पोलपिनित ने थाई मीडिया को बताया कि शेन वॉर्न के कमरे में काफी अधिक खून मिला था. जब CPR शुरू हुआ था तो वॉर्न की खांसी से कुछ तरल पदार्थ और खून निकल रहा था.

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न के निधन पर Bollywood भी हुआ दुखी, जानें किसने क्या कहा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कई दिनों से शेन वॉर्न थाईलैंड में थे और वहां एक विला में ठहरे थे. दिल का दौरा पड़ने के कारण वे विला के एक कमरे में अचेत अवस्था में पाए गए. शेन वॉर्न के मैनेजर ने एक बयान जारी किया है जिसमें बताया गया कि उनका निधन थाईलैंड के कोह समुई में हुआ है. शेन अपने विला में अचेत अवस्था में पाए गए हैं और मेडिकली उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न की मौत पर थाईलैंड पुलिस ने किया बड़ा खुलासा 

3 हजार से अधिक बनाए टेस्ट रन

शेन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 3 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाए, लेकिन कभी शतक नहीं जुड़ पाए. उनका करियर मैदान के बाहर विवादों से भरा रहा. इनमें प्रतिबंधित पदार्थ के लिए सकारात्मक परीक्षण पाए जाने पर क्रिकेट से प्रतिबंध शामिल था. इसके अलावा सट्टेबाजों से पैसा स्वीकार करके खेल को बदनामी में लाने का आरोप भी था.

यह भी पढ़ें: Shane Warne net worth: पैसों के अंबार पर बैठे थे शेन वॉर्न, चाहते तो IPL टीम भी खरीद लेते