अक्सर लोगों के अलग-अलग कारणों से होठों में कालापन छा जाता है. ये कालापन इतना बढ़ जाता है कि चेहरे (Skin problem) पर यह बुरा असर छोड़ता है. कई लोग स्मोकिंग करके अपने होठों का काला कर लेते हैं या फिर कई लोग खराब क्वालिटी की लिप्स्टिक लगाकर होठों को काला कर लेते हैं. होठों के कालेपन (Dark Lips Problem) को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि यह काफी भद्दा लगता है और खूबसूरती को खराब भी करता है.

इस स्थिति में होठों के कालेपन को साफ कैसे करें लोग यह जानने की कोशिश में लग जाते हैं. अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो घर पर ये दो तरह की क्रीम (Home Made Cream)  बनाएं और इन्हे अपने होठों पर अप्लाई करें, इससे आपको फायदा जरूर होगा.

यह भी पढ़ें: Breakfast में सिर्फ 5 मिनट में बनाएं हेल्दी मूंगफली चाट, जानें आसान रेसिपी

होठों का कालापन दूर कैसे करें?

1. गुलाब और शिया बटर की क्रीम

सामग्री: गुलाब और शिया बटर की क्रीम बनाने के लिए 4 बड़े चम्मच नारियल का तेल, 2 बड़े चम्मच शिया बटर, 2 बड़े चम्मच मोम और 2 गुलाब की पंखुड़ियां इकट्ठा करें.

बनाने की विधि: एक डबल बॉयलर में नारियल का तेल, शिया बटर, गुलाब की पंखुड़ियां और मोम डाल लें. धीमी आंच पर उसे पूरी तरह से पिघलने दें.अगर आपके पास बॉयलर नहीं है तो एक पैन के ऊपर हीटप्रूफ कटोरी रखें और उसपर उन चीजों को पिघलाएं. मिश्रण को एक छोटे टिन या एयरटाइट कंटेनर में रखें और ऊपर से चिकना करें और ठंडा होने के लिए रख दें. ठंडा होने के बाद इसपर ढक्कन लगाकर रख दें. फिर इसे दिन में दो से तीन बार होठों पर लगाएं. धीरे-धीरे इसे लगाते रहने से आपके होठों का कलर नॉर्मल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: आपके पेट की चर्बी बढ़ने के पीछे हो सकती हैं ये गलतियां, पहचान कर आज से ही करें सुधार

2. ग्लीसरीन और नींबू की क्रीम

सामग्री: ग्लीसरीन और नींबू की क्रीम बनाने के लिए लगभग 50 ग्राम ग्लीसरीन, दो नींबू और गुलाब की पंखुड़ियां इकट्ठा करें.

बनाने की विधि: ग्लीसरीन और नींबू के रस से होठों के लिए क्रीम बनाई जा सकती है. ग्लीसरीन एक ऐसी चीज है जो होठों के कालेपन को दूर कर सकती है. इसके साथ नींबू के रस होठों को साफ करने और कालेपन को हल्का करने में मदद करता है. इसे बनाने केलिए एक बंद डिब्बा लें. इसमें ग्लीसरीन मिलाएं और दो से तीन बूंद नींबू का रस डालें. अब इसे अपने होठों पर दिन में दो से तीन बार लगाते रहें. इससे होठों के कालेपन को दूर करने में मदद मिलेगी.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: Weight Loss: सौंफ से जल्दी घट सकता है आपका वजन, बस अपनाएं सेवन के ये तरीके