रोड ट्रिप (Road Trip) का अपना मजा और अनुभव होता है. रोड ट्रिप के जरिए आपको सड़कों और प्रकृति को करीब से देखने का मौका मिलता है. अगर हम फ्लाइट और ट्रेन से यात्रा करने की बात करें तो इसमें आपको सारी सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन रोड ट्रिप से जो अनुभव मिलता है वह आपको यहां नहीं मिलता. आपने अक्सर लोगों को रोड ट्रिप करते देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोड ट्रिप के जरिए आप भारत से विदेश (Abroad) भी जा सकते हैं. आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां भारतीय लोग रोड ट्रिप के जरिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Best Places in Jharkhand: झारखंड की इन शानदार जगहों पर घूमकर आ जाएगा मजा!

नेपाल– अगर आप भारत से नेपाल सड़क मार्ग से जाते हैं, तो आपको इस यात्रा में कई खूबसूरत चीजों का अनुभव होगा. भारत नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा करता है और एक पड़ोसी देश होने के नाते, आपको यहां किसी अलग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी. आप यहां भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ नेपाल में भी यात्रा कर सकते हैं. सड़क मार्ग से दिल्ली से नेपाल की दूरी 1079 किलोमीटर है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगह, मनमोहक प्रकृति देख खिल उठेगा मन

भूटान– अगर आप रोड ट्रिप से भूटान जाना चाहते हैं तो नेपाल की तरह यहां भी आसानी से जा सकते हैं. यहां घूमने के लिए आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. भारत के लोगों को यहां पासपोर्ट और वीजा की जरूरत नहीं है. अगर आप भारत से भूटान जाना चाहते हैं तो एक बात का ध्यान रखें कि भूटान बॉर्डर में प्रवेश करने से पहले अपने वाहन का नंबर रजिस्टर कर लें. सड़क मार्ग से दिल्ली से भूटान की दूरी 1,915 किमी है और यहां पहुंचने में आपको 37 घंटे का समय लगेगा.

यह भी पढ़ें: Varanasi places to visit: वाराणसी घुमने का बना रहे हैं प्लान तो इन 3 जगहों पर जाना न भूलें

बांग्लादेश– नेपाल और भूटान की तरह बांग्लादेश भी भारत का पड़ोसी देश है. आप यहां साल के किसी भी महीने में आ सकते हैं. बांग्लादेश पहुंचने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका ढाका-चटगांव हाईवे है. यहां जाने के लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा बांग्लादेशी दूतावास से भारतीयों को आसानी से वीजा मिल जाएगा. सड़क मार्ग से दिल्ली से बांग्लादेश की दूरी 1,799 किमी है और यहां पहुंचने में आपको 32 घंटे का समय लगेगा.