दुनिया घूमना तो हर किसी का ख्वाब होता है. हर कोई चाहता है कि उसे कभी न कभी विदेश घूमने का मौका मिले. अमूमन लोग विदेश घूमने (Best Foreign Trips) जाने के लिए फ्लाइट का सहारा लेते हैं. लेकिन आपको बता दें कि घूमने का असली मजा तो बाई रोड ही आता है. अब सवाल ये उठता है कि वाया रोड विदेश घूमने जाना भला कैसे संभव है. आपको बता दें कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां जाने के लिए आप फ्लाइट की बजाय रोड ट्रिप के जरिए भी जा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) से आप किन-किन देशों में रोड ट्रिप कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के इन होटल्स में मिलेगी सिर्फ एडल्ट्स को एंट्री, बच्चों पर पूर्ण प्रतिबंध!

1. नेपाल

इस लिस्ट में जो पहला नाम है, वो है नेपाल. अगर आप रोड ट्रिप के जरिए भारत से नेपाल जाते हैं, तो इस दौरान आपको कई खूबसूरत चीजों का अनुभव होगा. इस रोड ट्रिप में कई बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही नेपाल में भी यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा नेपाल जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं होती है. 

यह भी पढ़ें: चीन ने बनाई हवा में चलने वाली ऐसी शानदार ट्रेन, वीडियो देख आप भी चाहेंगे बैठना

2. भूटान

भारतीयों को भूटान जाने के लिए किसी पासपोर्ट और वीजा की आवश्यकता नहीं होती है. भारत से भूटान की रोड ट्रिप के दौरान आपको एक अलग ही एहसास होगा.  भूटान बॉर्डर में प्रवेश करते समय आपको गाड़ी का नंबर रजिस्टर कराना पड़ता है. वहीं दिल्ली से भूटान की दूरी करीब 1900 किलोमीटर है .

यह भी पढ़ें: Best Places in Jharkhand: झारखंड की इन शानदार जगहों पर घूमकर आ जाएगा मजा!

3. बांग्लादेश

सड़क मार्ग से घूमने जाने के लिए पड़ोसी देश बांग्लादेश भी एक अच्छा विकल्प है.  यहां जाने का सबसे अच्छा और सेफ रास्ता ढाका- चित्तागोंग हाईवे (Dhaka-Chittagong highway) है. यहां पर आपको अपना पासपोर्ट ले जाना होगा. बांग्लादेश घूमने के लिए आपको आसानी से वीजा भी मिल जाता है. करीब 1,700 किलोमीटर की जर्नी पूरी करने के बाद आप बांग्लादेश में होंगे. इस सफर में आपको एक अलग ही आनंद की अनुभूति होगी. 

यह भी पढ़ें: सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगह, मनमोहक प्रकृति देख खिल उठेगा मन

4. श्रीलंका

सड़क मार्ग के माध्यम से श्रीलंका तक पहुंचने के लिए आपको उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडू राज्यों को पार करना पड़ता है. इस सफर में आपको ऐसे ऐसे शानदार नजारे देखने को मिलेंगे की आपको आनंद आ जाएगा. बता दें कि तमिलनाडु पहुंचने के बाद आप तुतिकोरिन पोर्ट से श्रीलंका के कोलंबो पोर्ट तक फैरी ले सकते हैं. दिल्ली से श्रीलंका की दूरी करीब 3500 किमी है.

यह भी पढ़ें: Varanasi places to visit: वाराणसी घुमने का बना रहे हैं प्लान तो इन 3 जगहों पर जाना न भूलें

5. मलेशिया

मलेशिया का नाम आते ही शानदार नजारे आंखों के सामने घूमने लगते हैं और वहीं भारत से रोड ट्रिप के जरिए मलेशिया पहुंचने के लिए दो देशों म्यांमार और थाईलैंड को पार करना पड़ेगा. अगर आप चाहते हैं कि आपको यात्रा के दौरान कोई दिक्कत ना हो तो अपने पास पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वीजा साथ रखना होगा. सड़क मार्ग से दिल्ली से मलेशिया की दूरी करीब 5500 किमी है.