वजन से परेशान व्यक्ति नींबू की सहायता ले सकता है. बता दें कि नींबू भले ही स्वाद में खट्टा होता है लेकिन यह हमारी सेहत को बहुत सारे फायदे पहुंचा सकता है. इसके नियमित इस्तेमाल से हम अपने वजन को नियंत्रण में रख सकते हैं व जिस व्यक्ति का वजन बहुत अधिक बढ़ गया है वह भी इसके सेवन से अपने वजन को घटा सकता है. नींबू की खास बात यह होती है कि इसमें बहुत ही कम मात्रा में कैलोरी पाई जाती है. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति नींबू पानी का सेवन करता है तो उससे वह अपने शरीर के एक्स्ट्रा फैट को बर्न कर सकता है और आपने वजन को भी घटा सकता है.

यह भी पढ़ें: मोटापे से शुगर तक सब घटाए अरबी, जानें सर्दियों में इसके सेवन के फायदे

सेहत को कई फायदे पहुंचाता है नींबू

नींबू पानी हमारे शरीर को कई फायदे पहुंचाने का काम करता है. बता दें कि इसके अंदर मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हमारी पाचन संबंधी समस्याओं का भी खात्मा करते हैं.

वजन घटाने को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

एक्सपर्ट्स के अनुसार वजन घटाने के लिए स्नैकिंग हैबिट, खाना खाने के समय के साथ-साथ शरीर को हाइड्रेट रखना भी बहुत आवश्यक है. अगर कोई व्यक्ति अपनी डाइट में बदलाव करता है तो उससे सिर्फ मेटाबॉलिज्म में ही सुधार नहीं होता बल्कि पेट की चर्बी घटाने में भी काफी सहायता प्राप्त होती है. इसके अलावा वजन को भी आसानी से कंट्रोल में किया जा सकता है इसलिए आप अपनी डाइट में नींबू को अवश्य शामिल करें.

यह भी पढ़ें: बीयर पीने के हैं कई चमत्कारी फायदे! लेकिन सही समय और मात्रा जानना भी जरूरी

वजन घटाने के लिए इस तरह कर सकते हैं नींबू का सेवन:-

1. नींबू की चाय शरीर के वजन को घटाने के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है. एक कप चाय में आपको नींबू की 2 से 3 बूंदे डालनी है और फिर उसको पीना है.

2. आप रोजाना सुबह गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पी सकते हैं. इसकी सहायता से आपकी पाचन क्रिया में सुधार होगा व त्वचा पर भी एक अच्छा निखार आएगा.

यह भी पढ़ें: मूंगफली-गुड़ की चिक्की मजेदार स्वाद के साथ है सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, जानें रेसिपी

3. आप खाली पेट सलाद में नींबू निचोड़ कर खा सकते हैं. इससे आपको तेजी से वजन घटाने में सहायता मिलेगी.

4. रोजाना सुबह खाली पेट हल्के गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पी सकते हैं. इसके अलावा आप नींबू पानी में शहद मिलाकर भी सेवन कर सकते हैं. खीरे के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से भी आप जल्दी से वजन कम होगा.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में बादाम, अंजीर और अखरोट भिगोकर क्यों खाते हैं? जानें इसके अचूक फायदे

फैट को बर्न करने में सहायक है नींबू

हमारे शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थों को दूर करने में और एक्स्ट्रा फैट को बर्न करने में नींबू अहम भूमिका निभाता है. इससे आपका वजन तेजी से कम हो सकता है. इसके अलावा मसल्स को टोन करने और पेट की चर्बी कम करने में भी काफी मदद मिलती है.

(नोट: इस लेख में दी गई जानकारी को सूचना के रूप में ही लें, इन बातों पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.)

यह भी पढ़ें: पेट की समस्या से लेकर कई बीमारियों में है हींग रामबाण, जानें इसके 6 अचूक फायदे