पूरा विश्व इस समय कोरोनावायरस (Coronavirus) की मार झेल रहा है.टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) के बावजूद भी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. कोविड-19 (Covid-19)का नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) आने के बाद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. लोग ओमिक्रोन संक्रमण को लेकर चिंतित है. यह संक्रमण (infection) लोगों को अपने चपेट में ले रहा है, जिसके कारण कई लोगों की जान भी जा रही है, वहीं विश्वभर में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कहर भी देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 2,34,281 नए मामले सामने आए, डेली पॉजिटिविटी रेट 14% से ज्यादा

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि ओमिक्रोन डेल्टा वेरिएंट (delta variant) की तुलना में कम गंभीर बीमारी का कारण बनता है लेकिन यह एक खतरनाक वायरस बना हुआ है. यह वायरस बिना वैक्सीन लगवाए लोगों को आसानी से चपेट में ले लेता है. ओमिक्रोन के हल्के लक्षणों के कारण लोग इस वायरस को नजरअंदाज कर रहे हैं

यह भी पढ़ें: Brain Fog क्या है? Covid-19 के बाद लोगों को करना पड़ रहा है इसका सामना

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन लोगों को ओमिक्रोन वेरिएंट अपनी चपेट में ले रहा है. आइये जानते है विस्तार से.

इम्यूनिटी रखे मजबूत

कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए आपको अपनी इम्यूनिटी मजबूत करनी होगी.सामाजिक दूरी का पालन करें, घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाकर रखें. ऐसा करने पर आप इस संक्रमण की चपेट में नहीं आ सकते.

वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों को खतरा 

जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है उनको ओमिक्रोन का खतरा अधिक हो सकता है. उन लोगों में ओमिक्रोन के लक्षण गंभीर भी हो सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन के डोज लिए हैं. उन लोगों में ओमिक्रोन का संक्रमण काफी कम दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें: Immunity कमजोर होने पर शरीर देता है ये 6 संकेत, Omicron कर सकता है वार

सांस के मरीज 

ओमिक्रोन उन लोगों को जल्दी अपनी चपेट में ले सकता है जिनकों सांस से संबधी कोई बीमारी है या फिर किसी को अस्थमा है. तो ऐसे में आपको अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 2,09,918 नए मामले सामने आए, डेली पॉजिटिविटी रेट 15% के पार

ये हैं ओमिक्रोन के लक्षण-

ठंड के मौसम के दौरान में जुकाम, नाक बहना और छींक आम है, लेकिन इसे नजरअंदाज ना करें क्योंकि यह ओमिक्रोन भी हो सकता है.

गले में खराश और लगातार खांसी.

रात में सोते समय तेज पसीना आने की समस्या हो सकती है.

बुखार और चक्कर आना.

मांसपेशियों में दर्द हो सकता है.

अगर पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो तो सावधान रहें.

इसमें गले में चुभन महसूस हो सकती है.

सुगंध बदल जाना और आंखों में दर्द होने की समस्या.

छाती में दर्द और ग्रंथियों मे सूजन.

कमजोरी और भूख न लगना.

यह भी पढ़ें: Omicron मरीजों को सांस लेने में आ रही है समस्या? इन बातों का रखें ध्यान नहीं होगी परेशानी