गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. गर्मियों की छुट्टी में लोग अपने परिवार, दोस्त और कपल के साथ घूमने की प्लानिंग करते है. इन जगहों तक जाना भी आसान है और गर्मी में ट्रैवेल करने के लिए इनसे बेहतरीन ऑप्शन कुछ और नहीं सकता. इन जगहों पर जाकर गर्मी से दूर पहाड़ों की सर्द हवा का मज़ा ले सकते है. आज के समय में कौन नहीं कम खर्च में घूमना चाहता. अगर आप कम खर्च में घूमना चाहते है तो यहां पर हम आपको कुछ ऐसी ही जगह के बारे में बताएंगे कि कम पैसों में घूमना-फिरना, खाना-पीना सब कुछ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: आप कर रहे है घूमने की प्लानिंग? तो ये 5 खूबसूरत जगह कर रही हैं आपका इंतजार

1.ऋषिकेश

ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में मौजूद एक मशहूर पर्यटन स्थल है. अगर आप सोलो ट्रिप या फिर दोस्तों के साथ घूमने के लिए प्लानिंग कर रहे है. तो आपके पास ऋषिकेश सबसे बढ़िया ऑप्शन है.आप यहां से फूलों की लुभावनी घाटी में भी जा सकते हैं. ऋषिकेश की रोमांचकारी रिवर राफ्टिंग और समुद्र के किनारे कैंपिंग आपको बहुत पसंद आएगी. यहां पवित्र मंदिरों, घाटों, शांत आश्रमों और सदाबहार जंगलों से घिरे इस शांत शहर में हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर है.

एक रात रुकने का किराया -150 रुपए

रिवर राफ्टिंग – 400 से 1300 रुपए प्रति व्यक्ति

खाना – 200 रुपए

यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग-गंगटोक के लिए IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, जानें डिटेल्स

2.मैक्लोडगंज

जब हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की बात आती है. तो मैक्लोडगंज ट्रैकर्स के बीच लोकप्रिय स्थान है. मैक्लोडगंज में इतने सारे दिलचस्प पर्यटन स्थलों के साथ, यह प्रसिद्ध तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा का घर होने के कारण भी लोकप्रिय है. यहां के बेहद ही रंगीन हिल स्टेशन है. यहां के कई मंदिर और मठ काफी अच्छे है. मैक्लोडगंज की घाटियां और पहाड़ियां भी आपको बहुत पसंद आएगी. यदि आप ट्रैकिंग करना चाहते है. तो त्रिउंड ट्रैक और कैंपिंग का लुत्फ जरूर उठाना चाहिए. भारत में बजट यात्रा के लिए मैक्लोडगंज से सस्ती जगह और कहीं नहीं मिलेगी.

भारत में बजट यात्रा के लिए मैक्लोडगंज से सस्ती जगह और कहीं नहीं मिलेगी.

यहां रहने का किराया : 500 प्रति रात

खाना : तिब्बती और चाइनीज खाना 100 से 200 रुपए में

यह भी पढ़ें: भारत की इन ठंडी जगहों पर जाएं घूमने, ट्रैकिंग ट्रिप के लिए है बेस्ट

3.मुन्नार

मुन्नार के आसपास ऐसे बहुत से दिलचस्प स्थान हैं, जहां आप यात्रा कर सकते हैं. यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं. तो आप इको प्वाइंट, एरविकुलम नेशनल पार्क और कुंडला झील जैसी विशेष जगहों पर जा सकते है. यहां आपको ताजी हवा, चाय के बागानों की फ्रेश सुगंध, मुन्नार की हरी भरी पहाड़िया देखने को मिलेगी. इसके अलावा यहां संस्कृति के शौकीनों के लिए भी काफी कुछ है. यदि आप भारत में घूमने की प्लानिंग कर रहे है .तो रोड ट्रिप करते हुए आप रास्ते में मुन्नार जैसी शानदार जगह का फायदा उठा सकते है.

रहना: कॉटेज 600 से शुरू होते हैं

खाना: 100 रुपए

यह भी पढ़ें: कम भीड़-भाड़ वाले हिल स्टेशनों की हैं तलाश, तो ये 5 मोह लेंगे आपका मन

4.देहरादून

उत्तराखंड राज्य में दून घाटी के बीच स्थित देहरादून भारत के दर्शनीय स्थलों में से एक हैं. उतराखण्ड राज्य की राजधानी देहरादून पर्यटकों के मध्य बहुत ही लोकप्रिय हिल स्टेशन है. देहरादून में सुंदर पहाड़ी आपको देखने को मिल जाएगी. देहरादून ऐसे पर्यटकों के लिए बेहद ही खास हैं जो साहसिक गतिविधियों के शौकीन हैं और अपने दोस्तों या परिवार जनों के साथ एक रोमांचकारी ट्रिप पर जाना चाहते हैं. साथ ही साथ पहाड़ों, यहां का सूर्यास्त और मदमस्त कर देने वाली जलवायु का अनुभव ले सकते हैं.यहां आप सहस्त्रधारा,डाकू की गुफा, टपकेश्वर मंदिर यहां की देखने लायक जगहों में आते हैं.

देहरादून पर्यटकों के मध्य बहुत ही लोकप्रिय हिल स्टेशन है. 

खाना : 400 रुपए

रहने का किराया : 600 रुपए

यह भी पढ़ें: विदेश में बसने का सपना हो सकता है पूरा, ये देश दे रहे लाखों रुपये

5.गोवा

गोवा अपने खूबसूरत बीचो की वजह से पूरे विश्व में मशहूर है. यह विदेशों के जैसा अनुभव अपने भारत में ही कराता है. गोवा भारत के अलग-अलग कोने से पर्यटक तो आते ही हैं. परंतु यहां पर घूमने प्रत्येक वर्ष विश्व के अलग-अलग देशों से भी लोग आते हैं. यहां के किले, स्थानीय बाजार, पुर्तगाली वास्तुकला और ताड़ के पेड़ों से घिरे विचित्र गांवों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. पणजी, कलंगुट और अंजुम बीच देखने लायक जगहों में आते हैं। गोवा ट्रिप में प्रति व्यक्ति खर्चा आपको 4 से 5 हजार रुपये पड़ जाएगा.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की बेहद खूबसूरत जगहें, जिन्हें देखने विदेश से आते हैं लोग