Happy New Year 2023 wishes messages in Hindi- साल 2022 लगभग लगभग अब खत्म होने को है और जल्द ही हम साल 2023 में प्रवेश कर जाएंगे. 31 तारीख की रात से ही लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजना शुरू कर देते हैं. इस दौरान बहुत सारे लंबे लंबे बधाई संदेश लोग एक दूसरे को भेजते हैं. लेकिन आज के समय में किसी के पास इतना समय नहीं है कि कोई बधाई संदेश पढ़ सके. लोग अक्सर इन मैसेज को सेम टू यू बोलकर इग्नोर कर देते हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके मैसेज को लोग न सिर्फ पढ़ें, बल्कि उनका रिप्लाई भी दें. तो ऐसे में आपको दिल खुश कर देने वाली शायरी के साथ नए साल की शुभकामनाएं भेजनी होंगी. लोग इसे न सिर्फ पढ़ना पसंद करते हैं, बल्कि आपको अच्छे अच्छे  रिप्लाई भी मिलते हैं. तो चलिए ऐसे ही कुछ खास शायरी संदेशों पर नजर डालें.

यह भी पढ़ें: राशि के हिसाब से शुभ रंग के कपड़े पहनकर करें 2023 की शुरूआत, सालभर होगी धन और सुख-समृद्धि की बारिश!

नए वर्ष पर भेजे जाने वाले कुछ खास शायरी संदेश –

1- ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को

मुबारक मुबारक नया साल सब को   -मोहम्मद असदुल्लाह

2- उम्र का एक और साल गया

वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया – शकील जमाली

3- नया साल दीवार पर टांग दे

पुराने बरस का कैलेंडर गिरा – मोहम्मद अल्वी

4- पिछ्ला बरस तो ख़ून रुला कर गुज़र गया

क्या गुल खिलाएगा ये नया साल दोस्तो – फ़ारूक़ इंजीनियर

यह भी पढ़ें: New Year 2023 पर भूलकर भी तोहफे में न दें ये चीजें, वरना भुगतने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम!

5- अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे

रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे – अज्ञात

6- दुल्हन बनी हुई हैं राहें

जश्न मनाओ साल-ए-नौ के – साहिर लुधियानवी

7- नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें

चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें – अज्ञात

8- करने को कुछ नहीं है नए साल में ‘यशब’

क्यों ना किसी से तर्क-ए-मोहब्बत ही कीजिए – यशब तमन्ना

यह भी पढ़ें: New Year 2023 से शुरू करें शनि देव के ये अद्भुत उपाय, मिलेगी सफलता और खूब बरसेगा धन!

9- किसी को साल-ए-नौ की क्या मुबारकबाद दी जाए

कैलन्डर के बदलने से मुक़द्दर कब बदलता है – ऐतबार साजिद

10- न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए

खुदा करे कि नया साल सब को रास आए – अज्ञात