भारत अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है और दुनिया भर से बधाइयों का तांता लगा हुआ
है. इससे पता चलता है कि भारत का कद विश्व में कितना ऊंचा है. भारत लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से लेकर
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के मालिक बिल गेट्स (Bill Gates) तक ने भारत को बधाई दी है. आइए देखें
कि भारत को बधाई कहां से आ रही है.
यह भी पढ़ें: लाल किले से पहली बार दागी गईं स्वदेशी तोप ATAGS, जानें इसके बारे में एक-एक बात
जो बाइडेन ने दी भारत को बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा
कि इस साल हम अपने महान लोकतंत्रों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं. भारत और अमेरिका ऐसे साझेदार
हैं जिन्हें अलग नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें: VIDEO: सियाचिन ग्लेशियर पर Indian Army ने गाया राष्ट्रगान, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो!
फ्रांस के राष्ट्रपति ने बधाई दी
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल
मैक्रों ने स्वतंत्रता दिवस पर भारत को बधाई देते हुए अपने ट्विटर पर हिंदी में लिखा,प्रिय मित्र @NarendraModi, प्रिय भारतवासियों, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाइयाँ! आप जब पिछले 75 वर्षों में भारत की शानदार उपलब्धियों का गर्व से जश्न माना रहे हैं, आप भरोसा कर सकते हैं कि फ्रांस हमेशा आपका साथ देगा.
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi ने महात्मा गांधी समेत इन महापुरुषों को किया याद
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी
अल्बनीज ने भारत की सराहना की
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी
अल्बनीज ने भारत को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और
उसकी उपलब्धियों की सराहना की.
यह भी पढ़ें: 107 वीरता पुरस्कारों के साथ 3 कीर्ति, 13 को मिला शौर्य चक्र, देखें पूरी लिस्ट
बिल गेट्स ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई
बिल गेट्स ने भारत के विकास की अगुवाई करते हुए स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल परिवर्तन को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और अपने ट्विटर पर लिखा, जैसा कि भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, मैं भारत के विकास की अगुवाई करते हुए स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल परिवर्तन को प्राथमिकता देने के लिए @narendramodi को बधाई देता हूं. इन क्षेत्रों में भारत की प्रगति प्रेरणादायक है और हम इस यात्रा में भागीदार बनने के लिए भाग्यशाली हैं. #AmritMahotsav,”
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के 5 प्रण क्या हैं?
अंतरिक्ष यात्री राजा चारी ने भारत को याद किया
भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा चारी ने भी 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से भारत को बधाई दी और अपने ट्विटर पर लिखा, भारतीय स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर मुझे भारतीय डायस्पोरा की याद आ रही है कि मैं @Space_Station से देख सकता था जहां मेरे अप्रवासी पिता का गृह नगर हैदराबाद चमक रहा था. @nasa सिर्फ 1 स्थान है जहां भारतीय अमेरिकी हर दिन फर्क करते हैं. @IndianEmbassyUS उत्सव की प्रतीक्षा में.