Happy Islamic New Year 1445 Wishes: इस्लामिक न्यू ईयर की शुरुआत 18 जुलाई से हो ही है. इस्लाम धर्म के सभी पावन दिन चांद को देखने से ही शुरु होता है. जिलहिज महीने की आखिरी तारीख को चांद दिखने से पुराना साल खत्म होता है और मुहर्रम (Muharram 2023) की पहली तारीख के साथ नये साल की शुरुआत होती है. हिजरी के 12 चंद्र महीनों पर इस्लामिक कैलेंडर आधारित होता है और इस दिन से एक नया महीना चांद देखने के बाद शुरू होता है. मुहर्रम के महीने के पहले दिन इस्लामी नववर्ष मनाते हैं. इस दिन आप अपनों को शुभकामनाएं या मुबारकबाद भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्यों मनाया जाता है Nelson Mandela International Day? जानें कौन थे वे

नए इस्लामिक साल की अपनों को भेजें मुबारकबाद (Happy Islamic New Year 1445 Wishes)

1.नए साल की इस मुबारक घड़ी पर
हम दिल से आपकी सलामती मांगते हैं
ये नया साल आपके जीवन में ढेर सारी
खुशियां लाए खुदा से यही मांगते हैं
हैप्पी न्यू ईयर 2023

2.इस्लामिक साल के खास मौके पर
खुदा से आपकी सलामती की फरियाद करते हैं

3.नये चांद के साथ आपके जीवन में खुशियां आए
आपको और आपके परिवार को नए
साल की हार्दिक शुभकामनाएं

4.अल्लाह आपको खूब बरकत दे,
नये साल में नयी हसरत दे
नये साल की आपको ढेर सारी बधाई

5.पिछला साल स्मृति के लिए है
अगला साल कल्पना के लिए है
यह साल अल्ला का तोहफा है
आप सभी को इस्लामी नया साल मुबारक

Happy Islamic New Year 1445 Wishes
इस्लामिक न्यू ईयर की शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Pixabay)

6.नया साल मुबारक
बीत गया जो साल भूल जाएं
नये साल को हंसते हुए गले लगाएं
करते हैं हम दुआ रब से सिर झुकाकर
आपके सारे सपने पूरे हों

7.नये साल का नया चांद
जब फलक पर आएगा
खुदा आप पर ढेर सारा प्यार
बरसाएगा, नया साल मुबारक

8.फूलों और कलियों को बहार मुबारक
परिंदों को ऊंची उड़ान मुबारक
आशिकों को उनका प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से इस्लामी नया साल मुबारक

कैसे मनाते हैं इस्लामिक साल?

इस्लाम में नये साल की शुरुआत मुहर्रम के पाक महीने से हो जाती है. मुहर्रम अल-हुसैन की पीड़ा को याद करते हुए मनाया जाता है इसलिए ज्यादातर मुस्लिम मुहर्रम पर जुलूस निकालते हैं, मातम करते हैं और खुद को पीड़ा पहुंचाते हैं. इस्लाम में मुहर्रम को रमजान के बाद सबसे पवित्र महीना मानते हैं. दुख और शोक अपनी जगह होता है लेकिन नए साल की शुरुआत इस्लाम की बातों को जीवन में उतारने का एक नया प्रण लेकर आती है. इलिए सभी लोग इस दिन एक-दूसरे को प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: UP के YouTuber ने कमाए 1 करोड़! पड़ा Income Tax का छापा