Happy New Year 2023: नये साल का इंतजार हर कोई बेसब्री के साथ कर रहा है. 31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद पूरी दुनिया एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोलेगी लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहां सबसे पहले नया साल (New year 2023) मनाया जाता है और कुछ देश ऐसे भी हैं जहां सबसे आखिरी में नया साल मनाया जाता है. इस दुनिया में नया साल का स्वागत पार्टी (Welcome Party) के साथ लोग करते हैं लेकिन कुछ जगहों पहले और कुछ जगहों पर बाद में नया साल का जश्न मनाया जाता है. चलिए आपको उनके नाम बताते हैं..

यह भी पढ़ें: WhatsApp Happy New Year 2023 Stickers: व्हाट्सप्प पर स्टीकर से विश करें न्यू ईयर, जानें कैसे करें डाउनलोड

इन देशों में सबसे पहले मनाया जाता है नया साल

नया साल आमतौर पर 31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद से शुरू होता है लेकिन ओशिआनिया (Oceania) क्षेत्र ऐसा है जहां पर नये साल का स्वागत सबसे पहले किया जाता है. इनमें टोंगा, समोआ और किरिबाटी जैसे देश हैं जहां नये साल का

यह भी पढ़ें: New Year 2023 के लिए दिल्ली मेट्रो की नई गाइडलाइन्स, देर रात जश्न मनाने वालों को होगी परेशानी

स्वागत भारतीय समय के अनुसार 31 दिसंबर की शाम 3.30 बजे किया जाता है. ऐशियाई देशों में जापान और दक्षिण कोरिया में सबसे पहले नये साल का स्वागत लोग करते हैं. जहां पर भारतीय समय के अनुसार 31 दिसंबर की रात 8.30 बजे नया साल शुरू हो जाता है.

यह भी पढ़ें: New Year’s Eve 2022 Google Doodle: गूगल ने खास अंदाज में साल 2022 को कहा अलविदा, आप भी देखें

इन देशों में सबसे आखिर में मनाया जाता है नया साल

US माइनर आउटलाइंग आइलैंड (Outlying Islands, Hong Kong) में सबसे आखिर में नये साल का जश्न मनाया जाता है. भारतीय समय के अनुसार 1 जनवरी की शाम 5.35 बजे नया साल मनाया जाता है. ये जानकर आपको हैरानी जरूर होगी लेकिन हर चीज का समय निश्चित है.

यह भी पढ़ें: Happy New Year 2023 Wishes in Advance: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें नये साल की एडवांस में बधाई

यह भी पढ़ें: New Year पार्टी में हो जाए हैंगओवर तो इन घरेलू उपायों का करें उपयोग, तुरंत उतरेगा नशा

ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ देशों का समय दूसरे देशों से अलग होता है ऐसी चीजें इसी वजह से होती है. मगर नया साल सबसे पहले हो या सबसे आखिर में वो 31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच में ही मनाया जाता है.