Delhi Metro New Guidelines for New Year Eve: नए साल 2023 का आगाज बस होने ही वाला है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है. हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली के कनॉट प्लेस में नए साल की पार्टी को देखते हुए हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. नए साल पर ट्रैफिक (Delhi Metro New Guidelines for New Year 2023) और लोगों की भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने भी इसके लिए एक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली मेट्रो के एक ट्वीट के अनुसार, शनिवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद यात्रियों को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः साल 2023 में कुल 22 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, देखें Dry Days की पूरी लिस्ट

बता दें कि नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद यात्रियों को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा. दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. आपको मालूम हो कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन पर पड़ता है. ये ऐतिहासिक कनॉट प्लेस क्षेत्र में स्थित है, जहां हर साल नए साल की पूर्व संध्या और नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं.

यह भी पढ़ेंः सरकार का बुजुर्गों को New Year Gift, 1 जनवरी से खाते में आएंगे ज्यादा पैसे

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने कहा कि ‘दिल्ली पुलिस की सलाह के अनुसार, नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर, 2022) पर भीड़भाड़ को नियंत्रण में रखने के लिए रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा. हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी.’ बयान में ये भी कहा गया है कि ‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.’