New Year’s Eve 2022 Google Doodle: आज साल 2022 का अंतिम दिन है और कल से नव वर्ष (New Year 2023) की शुरुआत होने वाली है. लोग साल के लास्ट दिन (31 दिसंबर) को सेलिब्रेट करने के लिए तरह-तरह के प्रोग्राम और पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं. ऐसे में गूगल ने भी साल 2022 के अंतिम दिन को सेलिब्रेट करते हुए प्लैटफॉर्म पर एक डूडल भी जारी किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह डूडल (Doodle) वर्ष के लास्ट दिन को सेलिब्रेट करने के लिए और इसे अलविदा कहने के लिए बनाया गया है. अगर आप इस डूडल को देखना चाहते हैं तो ब्राउजर सर्च इंजन पर Google.Com पर सर्च करके देख सकते हैं. यहां हम आपको इस डूडल के बारे में विस्तार से बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Instagram से डिलीट हुई फोटो और वीडियो को ऐसे करें रिस्टोर, जानें प्रॉसेस

इस डूडल को गूगल ने बहुत अच्छे तरीके से सजाया है. यह डूडल न्यू ईयर ईव को समर्पित है. गूगल को बहुत अलग तरीके से लिखा गया है. गूगल ने नए साल का स्वाग्त करने के लिए खास तरीके से बनाए डूडल में देखा जा सकता है कि G को नीले रंग से लिखा है, जबकि O को लाल रंग से लिखा है और देखने में एक बल्ब की तरह लग रहा है और ऊपर हरे रंग का हॉल्डर लगा है.

  यह भी पढ़ें: Smartphone Buying Tips: खरीदने जा रहें है नया स्मार्टफोन तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

गूगल के दूसरे O में 2022 लिखा हुआ है. इसके बाद दूसरे G को भी बल्ब के जैसे ही बनाया गया है और फिर को हरे रंग और सबसे लास्ट में E को लाल रंग से लिखा गया है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: अगर आपने ये काम किया तो अकाउंट हो जाएगा ब्लॉक, रहें सतर्क!

Click करते ही दिखेगा शानदार का एनीमेशन

इस एनीमेशन को देखने के लिए आपको सबसे पहले ब्रॉउजर पर Google.Com टाइप करना पड़ेगा. इसके बाद आपको प्लैटफॉर्म पर यह खास तरीके से बनाया गया डूडल दिखाई देगा. जैसे ही आप इस डूडल पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर कई सारे रंग-बिरंगे पेपर के टुकड़े गिरते नजर आएंगे.