Go temple on New Year 2023: नये साल 2023 की शुरुआत होने वाली है लेकिन सेलिब्रेशन शुरु हो चुके हैं. 1 जनवरी, 2023 की शुरुआत आप अच्छे कामों से करेंगे तो आपको खुशी होगी. इसमें अगर पहले दिन मंदिर जाएंगे तो शांति मिलेगी और आपका पूरा साल अच्छा जाएगा. भगवान का नाम लेकर नये साल की शुरुआत करें और इन मंदिरों में जाकर ऐसा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नए साल के मौके पर इन 4 पौधों में बांध दें कलावा, रातोंरात चमक उठेगी किस्मत!

नये साल की शुरुआत इन मंदिरों में जाकर करें

बैंगलुरू का लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर

बैंगलुरू का ये मंदिर बहुत फेमस है. यहां भगवान विष्णु की पूजा होती है जिसकी काफी मान्यताएं प्रचलित हैं. इस मंदिर के दर्शन करके आपको नये साल की शुरुआत करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: तुलसी के पौधे के पास भूल कर भी नहीं रखें ये 4 चीज, पड़ सकते हैं विपरीत परिणाम

पटना का महावीर मंदिर

पटना के इस मंदिर में हर दिन भारी भीड़ होती है. इस मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. इस मंदिर की काफी मान्यताएं हैं तो आपको भी नये साल पर दर्शन कर लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मंदिर में हमेशा इस दिशा में रखें शंख, धन आने के साथ ही पूरी होगी हर मनोकामना

कोलकाता का अद्यापीठ काली मंदिर

अगर आपको कोलकाता जाना है तो यहां के इस काली मंदिर के दर्शन जरूर करें. इस मंदिर की काफी मान्यताएं हैं जहां हर साल हजारों लोग दर्शन के लिए जाते हैं.

अमृतसर का गोल्डन टेंपल

पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल स्थित है. इस मंदिर में दर्शन के लिए देशभर से लोग पहुंचते हैं जिसमें सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं. नये साल की शुरुआत इस मंदिर से करेंगे तो आपका पूरा अच्छा ही जाएगा.

यह भी पढ़ें: Vastu Plants: नये साल में घर ले आएं ये खास पौधे, साल भर होगी धन और खुशियों की बारिश!

मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर

मुंबई के इस मंदिर में भगवान गणेश की पूजा की जाती है. यहां कई बड़े सेलिब्रिटीज दर्शन के लिए आते हैं और सिद्धिविनायक के दर्शन करके नये साल की शुरुआत करने के लिए हर साल श्रद्धालु भारी मात्रा में यहां आते हैं.

यह भी पढ़ें: घर के आग्नेय कोण को इस रंग से करा लें पेंट, खुल जाएगा किस्मत का ताला!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.