इन दिनों न सिर्फ बाहर मच्छर रहते हैं, बल्कि किसी न किसी कारण से घर में मच्छर होने लगते हैं. फिर यह किसी भी समय काटने लगते हैं, ऐसे में भले ही आप मच्छर को मारने की कोइल जला लें, लेकिन मच्छरों का हमला खत्म नहीं होता है. गर्मियों में आप जितना गर्मी से परेशान नहीं होते हैं, उससे कहीं ज्यादा मच्छर तंग करते हैं. इन्हें खत्म करने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. लेकिन क्या कोई फायदा मिलता है? नहीं, तो चलिए जानते हैं कि मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय.

लहसुन का रस

लहसुन का रस मच्छरों को फूटी आंख नहीं सुहाता है. आपको करना सिर्फ यह है कि कुछ लहसुन की कलियों को मसलकर पानी में उबाल लें. अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर पूरे कमरें में छिड़क लें. ऐसा करने से मच्छर खत्म हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में पुदीना खाने की सलाह क्यों दी गई? जानें इसके गजब के फायदे

कॉफी का इस्तेमाल करें

जब आपको कभी ऐसा लगे कि मच्छर अंडे दे सकते हैं तो वहां पर कॉफी पाउडर या कॉफी डाल दें. ऐसा करने से सभी मच्छर और उनके अंडे मर जाएंगे.

नीम के तेल का प्रयोग

अगर बाहर जाते समय आपको मच्छर काटते हैं, तो ऐसे में आप नीम को तेल में मिलाकर बॉडी पर लगा लें. इसके अलावा, आप नीम युक्त बॉडी लोशन भी लगा सकते हैं, जिससे मच्छर आपके आस-पास नहीं आएंगे.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में पेट की समस्याओं का काल है चुकंदर, जान लें इसके चमत्कारी फायदे

सोयाबीन का तेल

सोयाबीन का तेल भी मच्छरों को भगाने में सहायक है. इसके लिए आपको इस तेल को रात में शरीर पर लगाकर सोना होगा. ऐसा करने से आपको मच्छर बिल्कुल नहीं काटेंगे और आप सुरक्षित रहेंगे.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में कम बजट में घूमे श्रीनगर, जानिए रेलवे के इस टूर पैकेज से जुड़ी एक-एक डिटेल

पुदीने का इस्तेमाल करें

बता दें कि मच्छरों को पुदीने की खुशबू से चिढ़ होती है. यदि आप पुदीने के तेल को घर में जगह-जगह छिड़क देंगे तो मच्छर भाग जाएंगे. इसके अलावा, आप पुदीना का रूम फ्रेशनर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में लू लगने से इस तरह बचें, डाइट में शामिल करें ये 4 फूड्स

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.