गर्मियों के मौसम में बहुत सारे फल और सब्जियां आती हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है. उनमें से एक है चुकंदर. ये एक ऐसी जड़ वाली सब्जी है जो हर मौसम में आसानी से मिल जाती है. आप चुकंदर से कई तरह की रेसिपी भी बना सकते हैं. चुकंदर को स्वाद और सेहत से भरपूर माना जाता है.

अधिकतर लोग चुकंदर को सलाद और जूस के रूप में पसंद करते हैं परंतु अगर आपके घर के बच्चों को चुकंदर खाने में अच्छी नहीं लगती तो आप पराठे, हलवा आदि के रूप में खिला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में दिखते हैं ये 5 संकेत, तुरंत सतर्क हो जाएं

चुकंदर को आयरन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. इसका सेवन करके आप एनीमिया की बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं. चुकंदर के सेवन से ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) की समस्या भी कंट्रोल में रहती है. इतना ही नहीं ये वजन कंट्रोल करने में भी सहायक है. चलिए जानते हैं चुकंदर से मिलने वाले अन्य फायदे.

चुकंदर के अंदर पाए जाने वाले पोषक तत्व

चुकंदर के अंदर सोडियम, पोटेशियम फॉस्फोरस, कैल्शियम, सल्फर, क्लोरीन, आयोडीन, आयरन, विटामिन बी 1, बी 2, विटामिन-सी (Vitamin C) भरपूर मात्रा में होते हैं जो हमारे शरीर को कई तरह के लाभ पहुंचाने में सहायता कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: डायबिटीज मरीज के लिए बेहद असरदार है गुड़मार, जानें सेवन करने का तरीका

चुकंदर खाने से मिलने वाले फायदे

1. पेट के लिए बहुत लाभकारी

गर्मियों के मौसम में आप अपने पेट को स्वस्थ रखने के लिए चुकंदर के जूस का सेवन कर सकते हैं. चुकंदर के अंदर विटामिन (Vitamin), मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो व्यक्ति के पेट को क्लीन रखने में सहायता करते हैं.

2. वजन कंट्रोल करने में मददगार

अगर आप अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और उसको कम करना चाहते हैं तो चुकंदर का सलाद या चुकंदर के जूस का सेवन कर सकते हैं. इसके अंदर न के बराबर कैलोरी होती है जो वजन को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकती है.

यह भी पढ़ें: हार्ट के मरीज सोने का टाइम करें फिक्स, वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

3. हड्डियों को विकसित करने में सहायक

चुकंदर के अंदर मौजूद आसबोरोन, कॉपर, मैग्नीशियम हमारे शरीर की हड्डियों (Bones) को विकसित करने में मदद करते हैं. इसके अलावा ये मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में भी सहायता कर सकते हैं.

4. ब्लड प्रेशर को करें कंट्रोल

ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) के मरीजों को चुकंदर का सेवन जरूर करना चाहिए. बता दें कि चुकंदर के अंदर मैंगनीज, जिंक और विटामिन बी 6 जैसे महत्वपूर्ण गुण पाए जाते हैं शरीर के लिए बहुत फायदेमंद रहते हैं. रोजाना चुकंदर खाने से हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में किया जा सकता है.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: रमजान में इफ्तार-सहरी में ये खाएं डायबिटीज रोगी, कंट्रोल में रहेगा Blood Sugar