अगर आप इन गर्मियों की छुट्टी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. IRCTC इन गर्मियों के लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको मई के महीने में श्रीनगर (Srinagar) घूमने का मौका मिलेगा. रेलवे के इस पैकेज में आप गर्मी के महीने में गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग जैसी खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं. चलिए आपको रेलवे के इस टूर पैकेज के बारे में सारी जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC: इस ऐप से मुफ्त में होगी Train टिकट बुक! बस करना होगा ये काम

IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी

IRCTC ने इस पैकेज के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी. ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि मई महीने में आप 6 दिन के लिए कश्मीर घूमने का मजा ले सकते हैं. इस पैकेज के लिए आपको 29,410 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इसके अलावा यात्रियों को रहने, खाने की सुविधा फ्री में मिलेगी.

पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी

पैकेज का खर्च- 29410 रुपये प्रति व्यक्ति

टूर सर्किट- श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग

पहुंचने की तारीख- 17 मई 2022

टूर खत्म होने की तारीख- 22 मई 2022

कितने दिन का होगा टूर- 5 रात और 6 दिन

यह भी पढ़ें: आने वाली छुट्टियों में घूमे गोवा, जानें IRCTC के शानदार टूर पैकेज के बारे में सब कुछ

जानिए कितना खर्च आ सकता है

अगर कोई सिंगल व्यक्ति इस टूर पर जाता है तो उसे 37,570 रुपये कब होगी तान करना पड़ेगा. वहीं, डबल ऑक्युपेंसी में खर्च कम हो जाएगा और 30,215 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा. इसके अलावा ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए 29,410 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे.

जानिए बच्चों का कितना लगेगा टिकट

चाइल्ड विद वर्थ की बात करें तो 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए 27,805 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, चाइल्ड विदआउट वर्थ के लिए 25,335 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे.

यह भी पढ़ें: IRCTC लाया शानदार ऑफर, सिर्फ 12 दिन में करें मुंबई समेत इन मशहूर जगहों की सैर

जानिए पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल

1. एयर टिकट (रायपुर-श्रीनगर-रायपुर)

2. रहने के लिए होटल की व्यवस्था

3. ब्रेकफास्ट और डिनर

4. ट्रांसपोर्टेशन

5. ट्रैवल इंश्योरेंस

6. एप्लीकेबल टैक्स

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

पैकेज के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप फोन नंबर 8287932342, 8287932329 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब दूसरे स्टेशन से भी पकड़ सकते हैं ट्रेन, IRCTC ने शुरू की यह सुविधा