लाल बहादुर शास्त्री जयंती (Lal Bahadur Shastri Jayanti) हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है. इस दिन भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया जाता है. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लाल बहादुर शास्त्री ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. प्रधानमंत्री रहते हुए उनका ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा बेहद लोकप्रिय हुआ था. 

यह भी पढ़ें: Gandhi Jayanti 2022 Wishes in Hindi: महात्मा गांधी की जयंती पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं

आजादी के बाद शास्त्री एक बड़े राजनेता के रूप में उभरे. उन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान देश का नेतृत्व किया. उनका नारा ‘जय जवान, जय किसान’ युद्ध के दौरान बच्चे-बच्चे की जुबां पर था. 11 जनवरी 1966 को शास्त्री जी का निधन हो गया. उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया. 

यह भी पढ़ें: Lal Bahadur Shastri Essay in Hindi: शास्त्री जी की जयंती पर ऐसे लिखें निबंध, हर कोई बन जाएगा आपका फैन

2 अक्टूबर, 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था और इनका कद भले ही छोटा था लेकिन इनके आदर्श इतने ऊंचे थे कि आज भी लोग इसे मानते हैं. यहां हम आपको लाल बहादुर शास्त्री के 10 अनमोल विचार (Lal Bahadur Shastri Jayanti Quotes in hindi) बताएंगे जो उनका प्रेरणादायक मंत्र है.

यह भी पढ़ें: Lal Bahadur Shastri Jayanti 2022: लाल बहादुर शास्त्री के ये 10 विचार, जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

1. हम सिर्फ खुद के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया की शांति, विकास और कल्याण में विश्वास रखते हैं.

2. अगर कोई व्यक्ति हमारे देश में अछूत कहलाता है तो भारत को अपना सिर शर्म से झुकाना पड़ेगा.

3. हर काम की अपनी गरिमा होती है और हर काम को अपनी पूरी क्षमता के साथ करना चाहिए, संतोष अपनेआप प्राप्त होता है.

4. आजादी की रक्षा सिर्फ सैनिकों का काम नहीं है, पूरे देख को मजबूती के साथ खड़ा होना पड़ेगा.

5. हमें शांति के लिए उतनी ही बहादुरी के साथ लड़ना चाहिए, जिनता हम युद्ध में लड़ते हैं.