हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अलावा आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती भी मनाई जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के आकस्मिक निधन के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे. लाल बहादुर शास्त्री का एक नारा जो आज भी बहुत लोकप्रिय है वो है ‘जय जवान, जय किसान’.

यह भी पढ़ें: Gandhi jayanti speech in hindi: महात्मा गांधी जयंती पर दें ये स्पीच, सभा में गूंज जाएगी तालियों की गड़गड़ाहट

2 अक्टूबर के अवसर पर कई स्कूल और कॉलेज में विभिन्न-विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं. कई जगहों पर निबंध लिखने की प्रतियोगिता का आयोजन भी होता है. ऐसे में इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप लाल बहादुर शास्त्री पर एक अच्छा निबंध कैसे लिख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी के ये 10 सुविचार बदल सकते हैं आपका पूरा जीवन

लाल बहादुर शास्त्री पर हिंदी में निबंध

प्रस्तावना

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था. उनका जन्म वाराणसी के समीप मुगलसराय में हुआ था. ये तो हम सब जानते हैं कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती का कार्यक्रम देशभर में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, लेकिन ये दिन हमारे देश के 2 महापुरुषों को समर्पित है. इस दिन सिर्फ गांधी जी की ही नहीं बल्कि लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती मनाई जाती है. इस दिन लोग गांधी जी के विचारों के साथ शास्त्री जी के देश प्रेम और त्याग को भी याद करते हैं. 2 अक्टूबर का ये विशेष दिन हमारे देश के 2 महान नेताओं को समर्पित है जो हम करोड़ों भारतीयों के प्रेरणा स्रोत हैं.

लाल बहादुर शास्त्री जयंती का उत्सव

गांधी जयंती की तरह ही लाल बहादुर शास्त्री जयंती भी देशभर के विभिन्न विद्यालयों, कॉलेजों और कार्यालयों में मनाई जाती है. इस दिन विद्यालयों में एक तरफ जहां कई बच्चे गांधी जी की वेशभूषा में नजर आते हैं तो वहीं कई बच्चे लाल बहादुर शास्त्री की वेशभूषा धारण करके उनके प्रसिद्ध नारे जय जवान, जय किसान का नारा लगाते हुए आते हैं.

2 अक्टूबर के दिन कई सारी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है. इन प्रतियोगिताओं में लाल बहादुर शास्त्री जी से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. इसके अलावा उनके द्वारा किए गए महान कार्यों और कठिन संघर्षों पर भी भाषण दिया जाता है. इस दिन विद्यालयों, कार्यालयों, आवासीय स्थानों तथा अन्य जगहों पर लाल बहादुर शास्त्री के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

निष्कर्ष

2 अक्टूबर का ये दिन सभी भारतीयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन हमारे देश के 2 महान व्यक्तियों का जन्म हुआ था. उन्होंने देश की आजादी और विकास में अपना अहम योगदान दिया इसलिए ये दिन हमारे लिए दोहरे उत्सव का दिन है.