International Sisters Day 2023 Date: इंसान के जीवन में बहने वरदान के रूप में आती हैं. ज्यादातर बहने अपनी बहन या भाई के लिए भलाई की बातें ही करती हैं. बहन छोटी हो या बड़ी हमेशा केयर करती है और आपने कितनी भी गलतियां की हों आपको घर में बचा ही लेती हैं. बहनों के बिना घर में मन भी नहीं लगता है और उनके साथ हमारा रिश्ता भी बहुत खास होता है. बचपन में साथ-साथ खेलना, लड़ना, खाना, पीना, सोना जब बड़े हो जाते हैं या बहन से बिछड़ जाते हैं वो सब याद आता है. औपचारिकता के तौर पर 25 जून के दिन सिस्टर्स डे मनाते हैं लेकिन इंटरनेशनल सिस्टर्स डे कब पड़ता है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: July 2023 New Rules: जुलाई से देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव, आप पर भी पडे़गा असर!

कब है इंटरनेशनल सिस्टर्स डे? (International Sisters Day 2023 Date)

वैसे तो बहनों का दिन हर दिन होता है लेकिन एक खास दिन बनाया गया है जब आप अपनी बहन के प्रति प्यार को एक्सप्रेस कर सकते हैं. सिस्टर्स डे को औपचारिकता के तौर पर 25 जून को मनाते हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर सिस्टर्स डे अगस्त के पहले संडे को मनाया जाता है और इस साल इंटरनेशनल सिस्टर्स डे 6 अगस्त, रविवार को है. इस दिन को आप अपनी बहनों के लिए खास बना सकते हैं. उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं, बाहर घूमने जा सकते हैं और उन्हें दिनभर खुश रख सकते हैं. ये खास दिन आपको अपनी बहनों को समर्पित कर देना चाहिए क्योंकि बहने हमेशा अपनी बहन या भाई के लिए जान न्यौछावर करती हैं और उनकी खुशी का ख्याल रखती हैं.

यह भी पढ़ेंः Adipurush बॉक्स ऑफिस पर Disaster की ओर बढ़ी! दूसरे मंडे टेस्ट में भी हो गई फेल

क्या है इंटरनेशनल सिस्टर्स डे का इतिहास? (International Sisters Day History)

साल 1996 में इंटरनेशनल सिस्टर्स डे मनाने का प्रावधान शुरू हुआ था. जिसकी शुरुआत ट्रिसिया एलोग्राम, मेम्फिस टेनेसी ने की थी जो संयुक्त राज्य अमेरिका की रहने वाले थे. इस दिन को मनाने के पीछे की वजह जो सामने आई है उसके अनुसार, बहनों के प्रति सम्मान, प्यार और अपनापन दिखाना है. बहने जो हमारे लिए करती हैं इस दिन उसका आभार जताना सही रहता है. अगर आपकी कोई बहन है तो उसके साथ ये खास दिन जरूर मनाएं क्योंकि जिसकी बहने होती हैं वो भाग्यशाली माने जाते हैं. इस दिन को आप अपनी कजिन सिस्टर या सिस्टर इन लॉ यानी भाभी के साथ भी मना सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Project K Cast Fees: ‘प्रोजेक्ट के’ में कमल हासन से ज्यादा मिली प्रभास को फीस, जानें बाकी स्टार कास्ट को कितने करोड़ मिले