International Family Day 2023: इंसान के जीवन में परिवार बहुत महत्वपूर्ण होता है. परिवार साथ हो तो व्यक्ति हर मुश्किलों को पार कर सकता है. लेकिन आज के समय में पढ़ाई, नौकरी और दूसरी वजहों से लोग परिवार से दूर हो चुके हैं. परिवार की महत्वता को याद दिलाने के लिए ही संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 15 मई को हर साल अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने का ऐलान किया. परिवार ही समाज की नींव माने जाते हैं और हर इंसान को अपने परिवार की एहमियत पता होनी चाहिए. चलिए आपको International Day of Families की महत्वता और इतिहास बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Apara Ekadashi Vrat Katha in Hindi: क्या है अपरा एकादशी कथा? यहां जानें पूजा विधि समेत सबकुछ

क्यों मनाया जाता है विश्व परिवार दिवस? (International Family Day 2023)

परिवार की शुरुआत आदिमानवों से हो गई थी और आज इसका इतना महत्व हो गया है जो सालों पहले हुआ करता था. हालांकि इसके बाद भी कुछ लोग इससे अलग दिखाई देते हैं और परिवार को महत्व नहीं देते. साल 1994 में संयुक्त राष्ट्र ने लोगों के बीच परिवारों के महत्व को समझाने के लिए परिवार दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा. कई देशों ने इसमें समहती जताई और साल 1994 में संयुक्त राष्ट्र ने 15 मई के दिन अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में मनाने का ऐलान कर दिया. माता-पिता और बच्चों के साथ परिवार शुरू होता है, इसके बाद इसमें कई रिश्ते बुनते जाते हैं और परिवार का वृक्ष बढ़ता जाता है.

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2023 का महत्व (International Family Day Importance)

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस परिवार के महत्व पर जोर देने के लिए मनाया जाता है. अगर हमारा परिवार मजबूत होता है तो संस्थाएं और समुदाय भी मजबूत होते हैं. एक खुशहाल परिवार एक वास्तविक दुनिया का उदाहरण भी प्रदान किया जाता है और बताया जाता है कि कैसे परिवार इंसान के जीवन में बड़े बदलाव कर सकता है. इंसान को परिवार के साथ ही हर काम करना चाहिए और परिवार ही इंसान को हर मुश्किलों से बचाता है, हर खुशी में संभालता है.

यह भी पढ़ें: Apara Ekadashi Wishes Quotes Message Image in Hindi: अपरा एकादशी की भेजें शुभकामनाएं, बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा