महिलाएं चाहे किसी भी उम्र की हों लेकिन वे चाहती हैं कि वे हमेशा खूबसूरत नजर आएं. उन्हें खूबसूरत दिखना और फिट दिखना हमेशा अच्छा लगता है और इस वजह से वे कुछ भी करने को तैयार रहती हैं. मगर हम यहां उन लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी उम्र के 20वें साल में पहुंचती हैं उनके शरीर में कई बदलाव आ जाते हैं.

ऐसे में लड़कियों को अपने खान-पान से लेकर अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखना चाहिए. एक रिसर्च में बताया गया है कि 20 से 30 साल की उम्र से ही खान पान का खास ध्यान रखने वाली लड़कियां ही फिट रह सकती हैं वरना उन्हें अनफिट होते देर नहीं लगती.

यह भी पढ़ें- Summer Skin Care: गर्मियों में अपनी त्वचा को रखें सुरक्षित, फॉलो करें ये आसान टिप्स

लड़कियों के लिए खास हेल्थ टिप्स

1. नारियल पानी में फैट और कैलोरी नहीं होता है इसलिए इसे जरूरी पीना चाहिए क्योंकि ये हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है और ये वजन बढ़ने से भी रोकता है.

2. लड़कियों के शरीर में कई ऐसी कमिया होती हैं जो उनके पीरियड्स के दौरान आती हैं. इसलिए इन्हें दही व दूध प्रोडक्ट्स का सेवन लड़कियों को ज्यादा करना चाहिए जो उन कमियों को पूरा कर सके.

3. फिटनेस के लिए सुबह में पौष्टिक आहार लेना जरूरी होता है. इसमें आप दूध, केला, दलिया या पोहा का सेवन कर सकती हैं क्योंकि हैवी ब्रेकफास्ट आपके शरीर को दिनभर भारीपन का एहसास दिलाएगा.

यह भी पढ़ें- क्या आपको है जल्दी पीरियड्स ना आने की समस्या? अपनाएं ये घरेलू उपाय

4. पानी अच्छी सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. खासकर लड़कियों को दिनभर में कम से कम 3 लीटर पानी लेना चाहिए इससे आप रोगमुक्त रह सकती और आपके चेहरे का ग्लो बना रहेगा.

5. चहरे के लिए हमेशा हर्बल फेशवॉश का इस्तेमाल करें और लड़कियों की सॉफ्ट स्किन के लिए हमेशा फेशवॉश ही सही उपचार होता है जो उनके चेहरे में छिपे जीवाणुओं को खत्म कर सकता है.

यह भी पढ़ें- मॉनसून में तली-भुनी चीजों से करें परहेज, स्वस्थ रहने के लिए खाएं ये चीजें

6. लड़कियों को अपने होंठों को प्राकृतिक रूप से सुंदर बनाने के लिए चुकंदर का रस लगाना चाहिए. इसके अलावा इसका जूस भी पीना चाहिए इससे हीमोग्लोबीन का स्तर भी सामान्य रहेगा और खूबसूरती भी निखर कर सामने आएगी..

7. फिटनेस को बनाने के लिए हर दिन एक्सरसाइज और योगा करना चाहिए. इससे आपका शरीर भी फिट बना रहेगा और आपकी उम्र भी लंबी होगी.

Disclaimer: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.