एक सामान्य मासिक धर्म चक्र 21 से 35 दिनों का माना जाता है. मासिक धर्म की अनुपस्थिति को एमेनोरिया कहा जाता है. जिन लड़कियों ने 15 साल की उम्र तक अपने पीरियड्स शुरू नहीं किए हैं और जिन महिलाओं ने लगातार तीन या अधिक पीरियड्स मिस किए हैं उनमें एमेनोरिया होता है.

कई बार पीरियड्स टाइम से पहले भी आ जाते हैं तो कभी टाइम के कुछ दिन बाद. यदि ये प्रक्रिया आपके साथ हर बार होती है तो आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

यह भी पढ़े: Skin Care: 6 रोज़मर्रा की आदतें जो आपकी त्वचा को खराब कर रही हैं

1. मासिक धर्म में देरी होने के कई संभावित कारण हैं:

2. तनाव

3. कम या उच्च शरीर का वजन

4. पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस)

5. हार्मोनल गर्भनिरोधक

6. मधुमेह या सीलिएक रोग जैसी पुरानी स्थितियां

7. थायराइड

8. रजोनिवृत्ति

अनियमित पीरियड्स के लिए घरेलू उपाय

एलोवेरा- अनियमित पीरियड्स के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करें. एलोवेरा की पत्तियों के बीच में पीले रंग का एक पदार्थ होता है जो पीरियड्स की समस्या में फायदा पहुंचाता है. एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, बी12 के साथ ही फोलिक एसिड और एमिनो एसिड होता है. एलोवेरा की एक पत्ती लेकर उसे 2 भागों में काटकर उनमें से जेल निकाल लें. इस जेल में एक चम्मच शहद मिलाएं और इसका सेवन सुबह खाली पेट करें. लेट पीरियड्स के लिए इसका इलाज एक-दो महीने तक नियमित रूप से करें.

यह भी पढ़े: Skin Care: मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल को मुल्तानी मिट्टी के साथ करें उपयोग

तिल- तिल को अपनी नियमित डेट से 15 दिन पहले इस्तेमाल में लाएं. यह काफी गर्म होता है और इसलिए आपको नुकसान पहुंचा सकता है. तिल के दानों को दिन में 2-3 बार शहद के साथ लीजिए.

सिट्रस फ्रूट्स- नींबू, संतरा, किवी, आंवला जैसे फल जिनमें विटामिन-सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, उनका सेवन करें. इससे प्रोजेस्टेरॉन लेवेल में बढ़ोतरी होती है जो पीरियड इंड्यूस करने वाला हॉर्मोन होता है.

मेथी के दाने मेथी के दानों को पानी में उबाल कर पीएं. इस उपाय को कई विशेषज्ञों ने भी रिकमेंड किया है.

यह भी पढ़े: Skin Care: इन तरीकों से लाएं चेहरे पर नेचुरल ग्लो, जानें कैसे?

अदरक- पीरियड्स टाइम पे लाने के लिए सबसे असरदार उपायों में अदरक भी है. अदरक में कई ऐसे औषधीय गुण होते हैं जो मासिक धर्म लाने में मदद करता है. अदरक की तासीर गर्म होती है और इसके सेवन से गर्भाशय में गर्मी पैदा होती है. 

डिस्क्लेमर:खबरों में दी गई जानकारी सामान्य है. आप इसका इस्तेमाल करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Summer Skin Care: गर्मियों में अपनी त्वचा को रखें सुरक्षित, फॉलो करें ये आसान टिप्स