Omicron Symptoms: दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें ओमिक्रोन डेल्टा (Delta) की तुलना में ज्यादा संक्रामक है. वहीं, डेल्टा की तुलना में ओमिक्रोन के लक्षण (Symptoms) भी अलग हैं. वैसे तो ओमिक्रोन के कई लक्षण सामने आ चुके हैं लेकिन ओमिक्रोन का एक शुरुआती लक्षण आपको संकेत दे सकता है. अगर आप इस पर ध्यान देंगे तो बीमार पड़ने से पहले ही इसे रोक सकते हैं. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे की ओमिक्रोन के वे कौन से लक्षण हैं जिनके दिखने पर आपको तुरंत सावधान हो जाना है. चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 3.37 लाख नए मामले सामने आए, एक्टिव केस की संख्या 21,13,365 हुई

ओमिक्रोन का सबसे पहला लक्षण

ओमिक्रोन का सबसे पहला लक्षण आपकी आवाज में दिखाई दे सकता है. अगर आप चिल्ला नहीं पा रहे हैं या फिर आपकी तेज आवाज नहीं निकल रही है. इसके अलावा आपकी आवाज लोगों को कर्कश और फटी-फटी लग रही है तो समझ जाइए कि ये ओमिक्रोन का सबसे शुरुआती लक्षण हो सकता है. वहीं, इस दौरान आपकी आवाज फटी-फटी और गला भी बैठा हुआ महसूस हो सकता है. ये ओमिक्रोन के पहले लक्षणों में से एक है. अगर आपको ये लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें: सरकार ने कहा- 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क जरूरी नहीं, जानें नई COVID गाइडलाइंस

डेल्टा वेरिएंट से अलग है ओमिक्रोन के लक्षण

डेल्टा (Delta) की तुलना में ओमिक्रोन (Omicron) के मरीजों को गले में खराश का अनुभव नहीं हो रहा है लेकिन उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनके गले में कुछ चुभ रहा हो. इसके अतिरिक्त लोगों को बंद नाक, सूखी खांसी और पीठ के निचले हिस्से में दर्द भी महसूस होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें गले में चुभन और पीठ के निचले हिस्से में दर्द जैसे लक्षण डेल्टा वेरिएंट में नहीं देखे जा रहे थे. ये ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण हैं.

यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन संक्रमण के बीच अभिभावकों की चिंता, क्या मां के दूध से फैलता है कोविड-19? स्टडी में ये हुआ खुलासा

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं लेकिन आपके अंदर कोई कोरोना का लक्षण दिखाई नहीं दे रहा है. फिर भी आपको बिना देरी किए RT-PCR टेस्ट करा लेना चाहिए. अगर आपका टेस्ट निगेटिव आता है तो भी आपको खुद को आइसोलेट (Isolate) कर लेना है. ऐसा करने से आप अपने परिवार के बाकी सदस्यों को संक्रमण से बचा सकते हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: कोविड-19 के दौरान अंडे खाने से पहले ध्यान में रखें यह तीन बातें