भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 22 जनवरी को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं, जोकि एक दिन पहले से 9,550 कम हैं. इस दौरान 2,42,676 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं और 488 लोगों की मौत हुई है. 

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 21,13,365 है और डेली पॉजिटिविटी रेट 17.22 प्रतिशत है. 

अब तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कुल 10,050 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें एक दिन पहले से 3.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

यह भी पढ़ेंः आयुष मंत्रालय ने बताया, कोरोना होने से पहले बचाव के लिए किन चीजों का करें सेवन

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

दिल्ली में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे प्राइवेट ऑफिस 

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू हटाने और प्रतिबंधों में ढील देने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. हालांकि, उन्होंने प्राइवेट ऑफिसेस को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. बैजल ने कहा कि जब तक कोविड-19 के मामले कम नहीं हो जाते और स्थिति में सुधार नहीं हो जाता, तब तक दिल्ली में प्रतिबंध लागू रहने की जरूरत है.

दिल्ली में सस्ती हुई कोविड टेस्टिंग 

इसी बीच एक राहत की खबर सामने आ रही है दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर टेस्ट के लिए नई रेट लिस्ट जारी की है. अब राजधानी के सभी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR) पहले की तुलना में कम कीमत पर किया जाएगा.

गुरुवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है. पहले लोगों को कोरोना टेस्टिंग के 500 रुपये देने होते थे, अब उन्हें 300 रुपये ही देने होंगे. वहीं होम कलेक्शन सैंपल लेने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की 500 रुपये होगी. पहले इस टेस्ट के लिए के लोगों को 700 रुपये चुकाने पड़ते थे. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने अब रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) की कीमत 100 रुपये निर्धारित की है.

यह भी पढ़ेंः Delhi में जारी रहेगा Weekend Curfew, लेकिन Private offices को लेकर आई बड़ी खबर