आजकल के डेली बिजी रूटीन में हेयर लॉस, हेयर फॉल जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग मार्केट से कई केमिकल युक्त हेयर ऑयल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 100 फीसदी नेचुरल इनग्रेडिएंट से बने होते हैं. जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों से संबंधित किसी भी समस्या से दूर सकते हैं. मार्केट में उपलब्ध यह 5 best oils हैं. जिनका इस्तेमाल कर आप बालों का झड़ना, बालों का रूखापन, कमजोर बाल और दो मुहे बाल जैसी समस्याओं से निजात पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : बनाने में आसान और स्वाद में लाजवाब, आंवला कैंडी बदल दे मुंह का जायका, जानें रेसिपी

1. Indulekha Bringa Hair Oil:

इंदुलेखा हेयर ऑयल में कई हेयर ग्रोथ इनग्रेडिएंट्स को शामिल किया गया है. यह केमिकल फ्री ऑयल फॉर हेयर ग्रोथ बालों के साथ-साथ स्कैल्प को नरेशमेंट करता है. इसमें बालों का डैंड्रफ की मात्रा को कम करने की क्षमता होती है. इसके साथ एप्लीकेटर बोतल भी मिलती है. जिससे आप आसानी से अपने बालों में लगा सकते हैं. इसके इस्तेमाल से बालों को अच्छी ग्रोथ में मदद मिलती है.

2. BEARDO Hemp Daily styling Hair Oil:

हेंप गुणों से भरपूर ऑयल है. यह हेयर ग्रोथ के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. यह आयल खासकर पुरुषों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. यह अल्ट्रालाइट ऑयल है. यह नॉनस्टिक फार्मूले से बनाया गया है. यह आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ-साथ हेल्थी रखने में भी मदद करता है.

यह भी पढ़ें : पोषक तत्वों का खजाना है खजूर, दिल और हड्डी से लेकर आंखों को ऐसे मिलता है फायदा

3. Wishcare® Pure Cold Pressed Sweet Almond Oil:

यह प्योर गोल्ड प्रेस्ड स्वीट अलमेंड से बना हेल्दी हेयर ऑयल है. यह केमिकल ऑयल फ्री फॉर हेयर ग्रोथ का इस्तेमाल आप हेयर ग्रोथ के लिए कर सकते हैं. साथ ही साथ ग्लोइंग स्किन और फेस पर भी आप इस ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बालों की जड़ों को पोषण देता है साथ ही बालों को घना और मजबूत बनाता है.

4. BEARDHOOD Ayurvedic Hair Growth Oil:

यह हानिकारक केमिकल फ्री हेयर आयल है. साथ ही इसमें किसी भी प्रकार के सिलिकॉन पेट्रोलियम और सिंथेटिक कलर इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यह बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है इस हेयर ऑयल सभी प्रकार से बालों के लिए सूटेबल माना गया है. यह बालों को हेल्दी और शाइन बनाने में मदद करता है.

5. Mamaearth Tea Tree Anti Dandruff Hair Oil:

इस हेयर ऑयल में भरपूर मात्रा में टी ट्री ऑयल का प्रयोग किया गया है. जिससे बाल डेंड्रफ फ्री रहते हैं. माना जाता है कि बालों को ड्राई होने से बचाने के साथ ही स्कल्प में इचिंग की भी समस्या को यह कम करता है. इस केमिकल फ्री ऑयल फॉर हेयर ग्रोथ के इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ को बूस्ट करता और बाल हल्दी बने रहते हैं.

यह भी पढ़ें : हाथ–पैर में रहती है झनझनाहट तो हो जाएं सावधान, हो सकती है यह परेशानी

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.