Hug Day Shayari for Wife in Hindi: वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2023) को लेकर प्रेमी जोड़ों में गजब का उत्साह देखने को मिलता है. वह इस दिन को खास बनाने के लिए बहुत सारी तैयारियां करते हैं. लेकिन वैलेंटाइन डे पहले कई खास डे सेलिब्रेट किए जाते हैं. वैलेंटाइन डे का छठा दिन (12 फरवरी) हग डे के रूप में मनाया जाता है. हग डे को प्रॉमिस डे के बाद मनाया जाता है. इस दिन आप अपने पार्टनर को लंबे समय तक गले लगाकर उन्हें सहज महसूस कराकर हग दिवस सेलिब्रेट कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गले लगना शब्दों का इस्तेमाल बिना किसी को प्यार और देखभाल दिखाने का एक सरल काम है.

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day Gift For Him: वैलेंटाइन डे पर आप बॉयफ्रेंड को दे सकती हैं ये 5 गिफ्ट, देखें लिस्ट

अगर हग डे पर आपकी पत्नी आपके साथ नहीं है तो ऐसे में आप सोशल मीडिया की मदद जरिए उन्हें हग डे के लिए संदेश भेज सकते हैं. इस लेख में हम आपके लिए लेकर आये हैं. हग डे संदेश (Hug Day Messages), विशेज (Hug Day Wishes), इमेज (Hug Day Images) और शायरी (Hug Day Shayari). जिनके जरिए आप अपनी पत्नी को हग डे की हार्दिक शुभकामनाएं दें सकते हैं.

हग डे पर अपनी पत्नी को भेजें ये विशेज (Hug Day Shayari for Wife in Hindi)

1. तुम तो बातों-बातों में हमारा दिल ले जाते हो
इस तरह देखते हो कि जान ले जाते हो
अपनी अदाओं से मेरे इस दिल को धड़काते हो
अपनी बांहों में मुझे लेकर सारा जहां भुलाते हो.
हैप्पी हग डे

2. मेरे जीवन में आपके पास होना सबसे अच्छा उपहार है
जो ईश्वर ने मुझे दिया है
और मैं जीवन भर के लिए अपना
एकमात्र खजाना अपनी बाहों में सुरक्षित रखूंगा
हैप्पी हग डे

Hug Day Shayari
हग डे शायरी. (फोटो साभार: Pixabay)

यह भी पढ़ें: Valentine week 2023 Calendar:वैलेंटाइन वीक में कब-कौन सा दिन मनाते हैं? देखें पूरी लिस्ट

3. बाहों के दरमियां,
अब दूरी न रहे
सीने से लगा लो,
कोई चाहत अधूरी न रहे
हैप्पी हग डे

4. कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत है
आ गले लग जा मेरे यार
हैप्पी हग डे

5. सुना है… हग डे पर,
अपने प्यार से गले मिलकर,
उसका हाल चाल पूछा जाता है,
तो आप कब आ रहे हो हमारा हाल पूछने.
हैप्पी हग डे

Hug Day Shayari
हग डे शायरी. (फोटो साभार: Pixabay)

यह भी पढ़ें: पूरे वैलेंटाइन वीक में किस दिन पार्टनर को क्या तोहफा देना चाहिए? यहां जानें सबकुछ

6. कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों के बयां से
जाहिर करने के लिए गले लगाना भी है बेहतर.
हैप्पी हग डे

7. जब तुम गले मिले आकर हम से
तो हमें ऐसे लगा कि जैसे
पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो.
हैप्पी हग डे