Valentine Week 2023 Gifts Idea:  फरवरी का महीना प्यार का महीना माना जाता है क्योंकि इसी वीक वैलेंटाइन वीक होता है. फरवरी में वैलेंटाइन वीक का इंतजार हर प्यार में पड़ने वाला इंसान करता है. इस पूरे हफ्ते वे एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं और वैलेंटाइन को यादगार बनाते हैं. अगर आपको भी इस दिन को खास बनाना है तो 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक हर दिन के लिए अपने पार्टनर को खास तोहफा दें.

यह भी पढ़ें: List of Valentine Week 2023: कैसे मनाएं वैलेंटाइन वीक? जानें यहां सबकुछ

वैलेंटाइन वीक में पार्टनर को क्या तोहफा दें? (Valentine Week 2023 Gifts Idea)

इस वैलेंटाइन डे का पूरा हफ्ता आप पार्टनर के लिए क्या-क्या ले सकते हैं इसका पूरा प्लान पहले ही बना लें. उनके लिए आपको क्या लेना चाहिए उसका आइडिया हम यहां आपको देते हैं.

7 फरवरी, Rose Day: इस दिन रोज डे मनाया जाता है. इस दिन गर्लफ्रेंड हो या बॉयफ्रेंड वे एक-दूसरे को गुलाब देकर इस दिन को मना सकते हैं. अगर दोस्तों के बीच वैलेंटाइन डे मना रहे हैं तो पीला गुलाब देकर दोस्तों के साथ भी इस दिन को मना सकते हैं.

8 फरवरी, Propose Day: इस दिन प्रपोज डे मनाया जाता है. अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो उन्हें गुलाब के साथ अंगूठी या कुछ खास चीज तोहफे में दे सकते हैं. अगर आप पहले से रिलेशनशिप में हैं तो फिल्मी अंदाज में प्रपोज करें और फिर उन्हें डिनर डेट पर ले जाएं. आप अपनी जेब के हिसाब से जितनी चीजें उन्हें खुश करने के लिए कर सकते हैं करें, इससे आपके बीच का प्यार बढ़ेगा. लड़कियों को सरप्राइज पसंद होता है तो उस हिसाब से भी आप प्लानिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: अपने प्यार को कभी दिया है ऐसा सरप्राइज? अगर नहीं तो अपनाएं ये टिप्स, पार्टनर नहीं होगा दूर

9 फरवरी, Chocolate Day: इस दिन चॉकलेट डे होता है. अगर आपकी पार्टनर को चॉकलेट पसंद है तो उन्हें एक चॉकलेट दें या दस लेकिन उसके साथ हार्ट शेप चॉकलेट देंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा. अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को चॉकलेट देना चाहती हैं तो उन्हें डेट पर बुलाइए और एक चॉकलेट देकर खुश कर दीजिए. आप एक-दूसरे को अगर उनकी फेवरेट चॉकलेट देते हैं तो ये इस दिन को स्पेशल बनाता है.

List of Valentine Week 2023
वैलेंटाइन वीक में दें गिफ्ट. (फोटो साभार: Pixabay)

10 फरवरी, Teddy Day: इस दिन टेडी डे मनाया जाता है. लड़कियों को टेडी बहुत पसंद आता है. इस दिन उन्हें अगर एक से ज्यादा सॉफ्ट टॉय देते हैं तो ये उन्हें खुशी देगा. लड़के सॉफ्ट टॉय ज्यादा पसंद नहीं करते लेकिन अगर पिलो में अपनी और उनकी तस्वीर बनवाकर देती हैं तो उसे वे जरुर स्वीकार करेंगे.

यह भी पढ़ें: Pathan Box Office Worldwide Collection Day 4: दुनियाभर में ‘पठान’ ने चौथे दिन कितनी कमाई की? यहां जानें

11 फरवरी, Promise Day: इस दिन प्रॉमिस डे होता है. वैसे तो इसमें कुछ देने का नहीं होता है बस कसमे-वादे करें और दिन की शुरुआत करें. लेकिन अगर आप कुछ देना ही चाहते हैं तो एक-दूसरे को प्रोमिस डे वाला कार्ड दे सकते हैं. इस कार्ड के साथ चॉकलेट या कोई छोटा-मोटा गिफ्ट भी दिया जा सकता है. जैसे फोटोफ्रेम, कॉफी मग या कुछ ऐसा जिसमें आप एक-दूसरे के साथ की कोई तस्वीर दे सकें, साथ में उसमें कोई कोट लिखा हो तो ज्यादा अच्छा है.

12 फरवरी, Hug Day: इस दिन हग डे मनाया जाता है.  मार्केट में कई ऐसे गिफ्ट आइटम्स उपलब्ध हैं जो हग डे पर दिया जा सकता है. अपने पार्टनर को गले लगाएं और प्यार से उन्हें वो तोहफा दें. इस गिफ्ट आइटम्स में आप कपल म्यूजिकल गिफ्ट दे सकते हैं, छोटा लैंप दे सकते हैं या सॉफ्ट पिलो भी दे सकते हैं जिसमें कुछ फंकी सा बना हो. ऐसी चीजें अमूमन लड़कियों को पसंद आता है लेकिन पार्टनर से गिफ्ट मिले तो लड़के भी इनकार नहीं करते.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Pathaan Choreographer वैभवी मर्चेंट?

13 फरवरी, Kiss Day: इस दिन किस डे मनाया जाता है. पार्टनर के बीच किस होना आम बात है लेकिन इसे खास अंदाज में किया जाए तो यादगार बन जाता है. कोशिश करें कि इस दिन आप अपनी पार्टनर को कुछ ऐसा गिफ्ट करें जो उनकी अच्छी मेमोरी में शामिल हो जाए. इसमें उन्हें गिफ्ट देते हुए फोरहेड पर भी किस किया जा सकता है. गिफ्ट में आप पार्टनर की पसंद का कुछ भी दे सकते हैं.

14 फरवरी, Valentine’s Day: इस दिन वैलेंटाइन डे होता है और इसी का इंतजार पार्टनर्स पूरे हफ्ते (Valentine Week 2023 Gifts Idea) करते हैं. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना चाहते हैं तो मेकअप किट, पर्स, ड्रेस, बड़ा सा टैडी, स्मार्टवॉच, मोबाइल दे सकते हैं या सरप्राइज डिनर डे प्लान कर सकते हैं जिसमें एक के बाद एक सरप्राइज उन्हें मिले. अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देना चाहती हैं तो शर्ट, टी-शर्ट, जैकेट, गॉगल्स, पर्स, बेल्ट, घड़ी, ब्रेसलेट दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें: ‘Tiger’ और ‘War’ का मिक्सअप है शाहरुख खान की ‘Pathaan’, जानें फिल्म में क्या अच्छा है और क्या बुरा