क्या आपने कभी पैदल यात्रा के बारे में सोचा है? आपको क्या लगता है कि बिना कोई नदी या जलस्रोत पार किए आप कितनी दूर पैदल जा पाएंगे? श्रीनगर से कन्याकुमारी का 4100 किलोमीटर लंबा रास्ता (नेशनल हाईवे) से आपको पार करने करीब 6 महीने लग सकता है. यह बात तो सच है कि सफर तय करना पूरी तरह से आप पर निर्भर होता है. लेकिन यह शायद है संभव है कि रास्ते में कोई नदी न आए, चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे रास्ते जहां बिना नदी पार किए पैदल और लंबी यात्रा तय की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: भारत में है एक ऐसी नदी जिसके पानी को लोग नहीं लगाते हाथ, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

1. अमेरिका के अर्जेंटीना से अलास्का की दूरी ब्रिटिश नाविक जॉर्ज मीगन ने तय करने की सोची थी. 30,608 किलोमीटर लंबी यात्रा करने में उन्हें 2425 दिन लगे थे और वो अलास्का 1983 में पहुंचे. वहीं अमेरिकी आर्मी रेंजर होली हैरिसन ने इसी रास्ते पर 23,305 किलोमीटर की दूरी साल 2018 में सिर्फ 530 दिनों में पूरी की.

2. साल 2020 के मध्य में एक व्यक्ति ने गूगल मैप के सहारे दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से यात्रा शुरु की. उन्हें रूस के मागाडान तक जाना था और उन्होंने 22,104 किलोमीटर की यात्रा पूरी की. इनका नाम जाहिर नहीं किया गया है, लेकिन एक Reditt user थे.

यह भी पढ़ें: Haunted Places In India: भारत में हैं ये सबसे भूतिया जगहें, जहां सूरज डूबने के बाद कोई नहीं जाता

दो भारतीयों ने खोजा इतना लंबा रास्ता

दो भारतीय ने मिलकर सबसे लंबा रास्ता खोजा, जिसके बीच में नदी नही पड़ती है. साल 2018 में आयरलैंड के कॉर्क स्थित कोलिंस एयरोस्पेस एप्लाइड रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के फिजिसिस्ट और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रोहन चाबुकश्वर और नई दिल्ली स्थित आईबीएम रिसर्च के इंजीनियर कुशल मुखर्जी ने यह रास्ता खोजा. रोहन और कुशल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह सीधी रेखा की पैदल यात्रा करीब 11,240 किलोमीटर लंबी है. जिसमें आप किसी भी नदी या जलस्रोत को पार नहीं करेंगे. इसकी शुरुआत दक्षिण-पूर्वी चीन से होती है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रास्ते का अंत पुर्तगाल में जाकर होता है और बीच में 13 देश पड़ते हैं. इस रास्ते में मंगोलिया, कजाकिस्तान, रूस, बेलारूस, यूक्रेन, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, लींचस्टेनटीन और स्विट्जरलैंड, फ्रांस, स्पेन और आखिर में पुर्तगाल के सैगरेस इलाके शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने बनाया ये नया नियम, ऐसा करने पर होगी कार्रवाई