भारतीय रेल विश्व की चौथी सबसे बड़ी रेलवे सेवा है. रेलवे (Railways) का सफर आरामदायक होने के साथ साथ सुविधाजनक होता है. सड़कों पर घंटों के जाम से बचने के लिए लोग अब रेलवे की यात्रा करते हैं.आज समय में अधिक लोग ट्रेन के द्वारा सफर करना पसंद करते हैं. भारतीय रेलवे नियमों में बदलते समय के साथ बदलाव करता रहता हैं.

रेलवे के द्वारा यात्रा करने वाले लोगों को नए नियमों के बारे में पता होना अधिक जरुरी हैं. अब रेलवे ने एक नियम ऐसा भी बनाया हैं जो यात्रियों की नींद से जुड़ा है.अब हम आपको बताएंगे इस नए नियम के बारे में.

यह भी पढ़ेंः Job Alert: Central Railway ने निकाली 2422 पदों पर भर्तियां, 10वीं पास इस तरह करें आवेदन

नियम को तोड़ने पर की जाएगी कार्रवाई

रेलवे के नए नियम के अनुसार, अब आपके आसपास कोई भी यात्री रेल में ऊंची आवाज में गाने नहीं सुन सकता है. इसके अलावा तेज आवाज में मोबाइल पर बात भी नहीं कर सकता है. इससे यात्रियों की नींद में ख़लल नहीं पड़ेगा. इस मामले को लेकर यात्रियों ने भारतीय रेलवे में शिकायत दर्ज कराई हैं. इसके बाद रेलवे ने यह नियम बनाया हैं. इससे अब लोगों को यात्रा करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. रेलवे ने यह भी आदेश दिया हैं कि अगर कोई यात्री इन नियमों का तोड़ता हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान देंः अगर आप एजेंट से ले रहे है टिकट तो हो जाइए सावधान, रेलवे ने नियमों में किया बदलाव

रेलवे ने नियम को लागू करने का दिया निर्देश

रेलवे मंत्रालय के नए नियमों के मुताबिक, इस मामले को लेकर यदि ट्रेन में यात्री की तरफ से शिकायत का समाधान नहीं किया गया तो यह ट्रेन स्टाफ की जिम्मेदारी होगी. मंत्रालय की ओर से सभी जोन्स को इन नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया हैं.

जानकारी के लिए बताते चले कि यात्रियों की तरफ रेल विभाग को शिकायत मिलती रहती थी कि उनका सहयात्री तेज आवाज में मोबाइल पर गाने सुन रहा है. जिससे आसपास के लोगों को परेशानी होती हैं. साथ ही ऐसी भी शिकायत मिली थी कि कुछ लोग समूह बनाकर ऊंची आवाज में बातें कर रहे हैं. इन्ही सभी के मद्देनजर रेलवे ने नए नियम बनाए हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: क्या है UTS Ticket? रेल यात्रियों को टिकट के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं