आज के समय में बिजी लाइफ और पोलूशन की वजह से बाल झड़ने की समस्या अधिकतर लोगों को परेशान करती हैं. कई बार हम समझ नहीं पाते हैं कि अचानक बाल झड़ने की क्या वजह हो सकती है. हर बार कंघी करते हुए बालों का मोटा गुच्छा निकल रहा है. तो इसे हल्के में ना लें यह गंभीर समस्या की वजह बन सकता है. 

यह भी पढ़ें: अंडे से ज्यादा प्रोटीन इन वेज फूड्स में होते हैं, शरीर को मजबूत बनाने के साथ होते हैं कई लाभ

इन वजहों से अचानक झड़ते है बाल

क्रैश डाइट:

अधिकतर लोग अपना वजन कम करने के लिए क्रैश डाइट को आजमाते हैं. इससे पोषक तत्वों की कमी हो सकती है. और बाल झड़ने की समस्या बढ़ जाती है. हद से ज्यादा डाइटिंग के अलावा प्रोटीन, विटामिन और आयरन की कमी हेयर लॉस की प्रॉब्लम हो सकती है एक्सपर्ट का मानना है, कि विटामिन ए, विटामिन b12, विटामिन डी, विटामिन सी और दूसरे महत्वपूर्ण तत्व जैसे जिंक, आयरन और प्रोटीन की कमी से हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है ऐसे में बाल पतले होने लगते हैं और लगातार झड़ते रहते हैं.

स्कैल्प इनफेक्शन:

बैक्टीरिया, यीस्ट, और फंगस की वजह से हेयर फॉलिकल्स में इंफेक्शन की समस्या हो जाती है स्कैल्प पर आपको बम्स, रेडनेस, खुजली जैसी अनेक समस्याएं हो सकती हैं. ज्यादातर स्कैल्प इनफेक्शन एंटीबायोटिक और एंटीफंगस मेडिकेशन से ठीक हो सकते हैं.

हिट स्टाइलिंग और केमिकल ट्रीटमेंट:

बालों को बहुत ज्यादा हिट करना और अत्यधिक केमिकल प्रोडक्ट का प्रयोग करना भी अचानक बाल झड़ने की वजह बन सकता है. अक्सर हेयर स्टाइल करने के लिए लोग हीट ट्रीटमेंट और केमिकल ट्रीटमेंट लेते हैं. जिससे बाल झड़ने की समस्या बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें : सिर्फ दिन में 2 बार चेहरे पर लगाएं Goat Milk, क्रीम और फेसवाॅश को कूड़ेदान में फेंक देंगे आप

बीमारियों की वजह से:

आमतौर पर शरीर में अनेक बीमारी की वजह से अचानक बाल झड़ने की समस्या होने लगती है जैसे PCOS, मेनोपॉज डायबिटीज, मोटापा, ह्रदय रोग की बीमारी होने पर भी अचानक से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है.

मेडिकेशन की वजह से:

मेडिकेशन की वजह से भी बाल झड़ने की समस्या होती है अगर आप थिनर, कोलेस्ट्रोल कम करने वाली दवाई खाते हैं. तो उसकी वजह से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : इन 4 बीमारियों से ग्रसित लोग भूलकर भी न करें आंवले का सेवन