Home Remedies For Split Ends: सेहत (Health) को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए लोग जरूरी चीजों का सेवन करते हैं. ऐसे ही हम लोगों को जरुरी है कि अपने हेयर को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए स्वस्थ न्यूट्रीएंट्स दें. बाल (Hair) खूबसूरती का सबसे अहम हिस्सा होते हैं. यही कारण है कि पुरुष हो या फिर महिला सभी को अपने बालों से अधिक प्यार होता है. अगर आप अपने बालों का ख्याल नहीं रखते हैं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इनमें से एक है दो मुंहे बालों की समस्या. इस परेशानी से कई महिलाएं टेंशन में रहती हैं. दो मुंहे बालों से हेयर की ग्रोथ (Hair Growth) रुक जाती है. इस परेशानी से निजात पाने के लिए अक्सर उन्हें कैंची की मदद से बालों का काटना पड़ता है. अक्सर ऐसा अनहेल्दी खाना (Unhealthy Food) खाने की वजह से होता है. क्योंकि तब हेयर को बढ़िया पोषण नहीं मिल पाता. आइए जानते हैं बिना हेयर काटे दो मुंहे बालों कैसे छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: डैंड्रफ में किसी वरदान से कम नहीं ये 3 आयुर्वेदिक नुस्खे, मिलते हैं अद्भुत फायदे

दो मुंहे बालों से कैसे पाएं निजात?

अधिकतर हेयर एक्सपर्ट का कहना है कि जब बाल ज्यादा ड्राई और बेजान होने लगते हैं तो ऐसे में दो मुंहे बालों की समस्या हो सकती है. बालों के ऊपर प्रोटेक्टिव लेयर होती है. इसके खराब होने पर बालों के सिरे आपस में दो हिस्सों में अलग हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: छोटा सा करी पत्ता दूर कर देगा बालों की तमाम समस्याएं! जानें इस्तेमाल का सही तरीका

1. केमिकल बेस्ड शैम्पू से रहें दूर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो मुंहे बालों की समस्या तब होती है, जब हम लोग केमिलक बेस्ड हेयर प्रोडक्ट का अधिक प्रयोग करते हैं. इसके लिए सही होगा कि आप हार्श शैम्पू की वजाएं माइल्ड शैम्पू का उपयोग करें. इससे दो मुंहे बालों की परेशानी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: सर्दियां में बाल झड़ने से हैं परेशान? तो ये घरेलू नुस्खे साबित होंगे आपके लिए वरदान

2. गर्म तौलिए का करें इस्तेमाल

दो मुंहे बालों से निजात पाने के लिए गर्म तौलिए का इस्तेमाल करें. आप सबसे पहले बालों में नारियल तेल से मालिश कर लें. इसके बाद फिर साफ तौलिए को गर्म पानी की बाल्टी में डुबोएं और फिर तौलिए को निचोड़ दें. अब इस तौलिए को सिर पर पगड़ी के तरीके से लपेट लें और इसे 5-10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. यह तरीका आप 4 से 5 बार रिपीट करें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में दो मुंहे बालों की समस्या दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: बालों की तमाम समस्याओं से निजात दिलाएगा करी पत्ता! जानें फायदे और इस्तेमाल करने का सही तरीका 

3. पपीते की लें सहायता

दो मुंहे बालों की परेशानी को दूर करने के लिए आप एक पका हुआ पपीता लें और इसके पल्प को निकालकर कटोरी में रख लें और इसमें दही को मिक्स कर लें. फिर बाद में स्कैल्प और बालों में लगाएं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)