Dandruff Home Remedies in Hindi: आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा कि बाहर तैयार होकर जाना हो और अचानक सिर पर डैंड्रफ (Dandruff) नजर आने लगे तो फिर पूरा मजा किरकिरा हो जाता है. डैंड्रफ की वजह से बाल गंदे तो दिखते ही हैं साथ ही खुजली और बाल झड़ने जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. इसके अलावा बालों पर हाथ लगाते ही डैंड्रफ झड़कर गिरने लगे तो शर्मिंदगी भी महसूस होती है. आपको इन हालातों से न गुजरना पड़े इसीलिए इस लेख में हम कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बताएंगे जो डैंड्रफ (Dandruff Home Remedies) दूर करने में बहुत फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें: स्किन पर आने लगी है झाइयां, घर पर बने इस तेल का करें इस्तेमाल, दूर हो जाएगी समस्या

डैंड्रफ दूर करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे  

1. नीम बहुत फायदेमंद 

एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर नीम (Neem) सिर से डैंड्रफ का सफाया करने में बहुत कारगर है. नीम के पत्तों को बालों से खुजली दूर करने के लिए भी इस्तेमाल में लिया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले आपको नीम के पत्तों को पानी में उबाल लेना है. इसके बाद नीम के पानी को सादे पानी के साथ मिलाकर अपना सिर धोइए. इससे डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है. एक और बात का ध्यान रखें कि बिना पानी में मिलाए नीम के रस को इस्तेमाल में न लें क्योंकि इससे स्किन इरिटेट हो सकती है.

यह भी पढ़ें: छोटा सा करी पत्ता दूर कर देगा बालों की तमाम समस्याएं! जानें इस्तेमाल का सही तरीका

2. लहसुन बहुत कारगर  

न सिर्फ खाने में बल्कि बालों पर लगाने मे भी आप लहसुन को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके एंटीफंगल गुण खासतौर से डैंड्रफ मिटाने का काम करते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको 2 लहसुन (Garlic) लेने होंगे. फिर उन्हें कूटकर पानी में मिला लें. इसके बाद आप इस पानी को स्कैल्प पर लगाएं और कुछ देर बाद अपने बालो को धो लें. बालों से बदबू न आए इसके लिए शहद को इस पानी में मिलाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों में घी लगाने से मिलेंगे ये 3 बड़े फायदे, जानें तरीका

3. मेथी जरूर अपनाएं 

बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए आप मेथी के पैक को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इस हेयर पैक को बनाने के लिए आपको रातभर मेथी दानों को भिगोकर रखना होगा. दानों के भीग जाने के बाद पानी को छानकर दानों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छे से लगाकर एक घंटा रखें और फिर धो लें. 

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)