Holi 2023 Hair Care Tips: 8 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा. होली रंगों का त्योहार है जिसे लगभग हर जगह मनाया जाता है. स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बाकी चीजें इस दिन बंद रहती हैं और लोग अपने परिवार के साथ होली का त्योहार मनाएंगे. होली का पर्व ऐसा है जिसमें लोग हर दुश्मनी भुलाकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं. लेकिन होली खेलने के दौरान चेहरे और बालों को काफी नुकसान पहुंचता है. अगर आपको होली खेलने का शौक है लेकिन बाल खराब होंगे इसलिए नहीं खेल पा रहे तो यहां बताए टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं. इसके बाद आप शौक से होली खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023: होलिका दहन की आग बताएगी आपका भविष्य, इस तरह करें सही पहचान

होली खेलने से पहले अपनाएं ये टिप्स (Holi 2023 Hair Care Tips)

होली में अपनों के साथ जमकर रंग लगाइए, पकवान खाइए और ठंडाई पीजिए. बालों की फिक्र भूल जाइए क्योंकि यहां जो उपाय हम बता रहे हैं तो आपके बालों की रक्षा करेगा और आप मजे के साथ होली खेल सकते हैं. इन उपायों को अपनाकर आपके बाल सुरक्षित रह सकते हैं.

1. होली खेलने के कुछ घंटे पहले अपने बालों में अच्छी तरह से तेल लगा लें. बालों में लगा हुआ तेल से रंग बालों पर नहीं चढ़ेंगे. इससे आपके बाल पूरी तरह से सुरक्षित रहेगें, बस तेल की मात्रा ज्यादा ही रखें.

2. बालों की सुरक्षा के लिए होली खेलने के 1 घंटे पहले अरंडी के तेल में एक चम्मच नींबू मिलाकर उसे बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं. इसके बाद बालों को अच्छी तरह से कवर करें. तेल वाले इस मिश्रण को बालों में लगाने से रंग बालों में बिल्कुल नहीं चिपकेंगे.

Holi 2023 Hair Care Tips
वास्तु के अनुसार होली के दिन कुछ चीजों को घर में लाना बेहद शुभ माना जाता है. (फोटो साभार: Pixabay)

3. जब आप होली खेलने जाएं तो रंगों के संपर्क में आने वाले बालों को अच्छी तरह से ढक लें. होली खेलने के दौरान बालों की पोनिटेल, चोटी करके जूड़ा भी बना सकते हैं इससे आपके बालों को नुकसान नहीं होगा.

4. अगर आप केमिकल युक्त रंगों से खेल रहे हैं तो सबसे ज्यादा इफेक्ट बालों को होता है. इसलिए बालों को अच्छी तरह से किसी स्कार्फ, गमछे या कपड़े से ढक लें. ऐसा करने से आप स्टाइलिश भी लगेंगे और बाल भी बचे रहेंगे.

5. होली के रंगों से बालों को बचाना हो तो कंडीशनर का इस्तेमाल भी उपयोगी हो सकता है. होली खेलने के एक दिन पहले अपने बालों में हेयर कंडीशनर और सिरम लगा लें. ऐसा करके आप अपने बालों की सेफ्टी को और मजबूत कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023: होलिका दहन की आग बताएगी आपका भविष्य, इस तरह करें सही पहचान