Benefits of Curry Leaves for Hair in Hindi: करी पत्ते के अंदर एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं. ये पत्ते बैक्टीरिया को हटाकर बालों को इंफेक्शन से बचाने में मददगार हैं. करी पत्ती के अंदर आयरन (Iron), कैल्शियम (Calcium), मैग्नीशियम, फास्फोरस और विटामिन बी (Vitamin B), सी (Vitamin C) की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है. ये हमारे बालों के लिए बहुत जरूरी है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि करी पत्ता बालों के लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Uric Acid कंट्रोल करने में Nuts हैं मददगार, खाएं ये ड्राई फ्रूट्स

करी पत्ते से बालों को मिलने वाले फायदे (Benefits of Curry Leaves for Hair)

1. बालों को बढ़ाता है करी पत्ता

बालों की ग्रोथ के लिए करी पत्ता बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. करी पत्ता के अंदर अनेक महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं. बालों को बढ़ाने के लिए आप करी पत्ते के साथ मेथी और आंवला लें. मुट्ठीभर करी पत्ते में मेथी के पत्ते बराबर मात्रा में मिलाएं और एक आंवला डालकर उन्हें पीस लें. इसे भेजने के बाद आधा चम्मच पानी मिलाएं. आप इस मिश्रण को अपने बालों में आधे घंटे तक लगाए रखें और उसके बाद उन्हें धो लें.

यह भी पढ़ें: Hair Care: बालों को मजबूत और घने बनाने हैं? तो अपनाएं ये घरेलू स्क्रब

2. डैंड्रफ के लिए करी पत्ता बहुत लाभदायक

विशेषज्ञों की मानें तो करी पत्ते के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इसी के चलते ये डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में असरदार है. विशेषज्ञों की मानें तो करी पत्ता दही के साथ मिलाकर भी लगाया जा सकता है. इसके लिए आप मुट्ठीभर करी पत्तों को पीसकर उसमें 2 चम्मच दही मिला सकते हैं और फिर इसे सिर पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें.

यह भी पढ़ें: सर्दियां में बाल झड़ने से हैं परेशान? तो ये घरेलू नुस्खे साबित होंगे आपके लिए वरदान

3. हेयर डैमेज के लिए करी पत्ते को इस्तेमाल में लें

अगर आपके बाल बेहद बेजान, रूखे नजर आ रहे हैं तो आप एक कटोरी में नारियल का तेल गर्म करें. फिर उसमें कुछ करी पत्ते डालकर पका लें. जब करी पत्ते पककर काले हो जाए तो आप गैस बंद कर के तेल को ठंडा होने दें. नहाने से एक घंटा पहले आप इस तेल को हल्का गर्म करके सिर की मालिश करें और फिर सिर को धोएं.

यह भी पढ़ें: सफेद बालों से छुटकारा दिलाने में वरदान है तिल का तेल, जानें उपयोग में लेने का सही तरीका

4. बालों का झड़ना रोकने के लिए ऐसे अपनाएं करी पत्ता

अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं तो आप करी पत्ते को नारियल के तेल के साथ पकाएं. आप इसमें मेथी के दाने भी डाल सकते हैं. इस तेल से हफ्ते में एक बार सिर की मालिश जरूर करें और एक से डेढ़ घंटे बाद बालों को धोएं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)