Hair Care Tips In Hindi: अगर आपके बाल हेल्दी रहते हैं, तो इससे आपका लुक भी इन्हेंस होता है. ऐसे में बालों की सही देखरेख ही उन्हें ठीक तरह से बढ़ने में मददगार साबित हो सकती है. बाहर से बालों के खूबसूरत दिखने के लिए बालों का अंदरूनी रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. ऐसे में बेहद जरूरी होता है कि हेयर केयर में किसी तरह की कोताही ना बरती जाए. बालों को मजबूत, चमकदार (Shiny Hair), स्वस्थ और मुलायम बनाने में एलोवेरा (Aloe Vera) काफी लाभकारी साबित होता है. यह एक ऐसा पौधा है जिसका इस्तेमाल अलग अलग तरीके से बालों के लिए कर के बालों को हेल्दी रखा जा सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं एलोवेरा का इस्तेमाल बालों के लिए (Hair Care Tips) कैसे कैसे किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: Diabetes Healthy Diet: डायबिटीज की समस्या में डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स, ब्लड शुगर होगा कंट्रोल

1- एलोवेरा स्प्रे 

एलोवेरा स्प्रे की मदद से बालों को हेल्दी और खूबसूरत रखा जा सकता है. इसको तैयार करने के लिए आपको आधा कप एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) लेकर उसमें एक चौथाई कप अदरक का रस मिला लेना है. इसे एक स्प्रे बोतल में भरें और बालों की जड़ों से सिरों तक अच्छी तरह छिड़ककर लगाएं. इसे आप 20 से 25 मिनट बालों में लगाए रखने के बाद धो सकते हैं. कुछ दिन में आपको लाभ नजर आने लगेगा.

यह भी पढ़ें: Health Tips: जाती हुई सर्दी में अक्सर लोग कर देते हैं ये 5 गलतियां, फिर उठाना होता है भारी नुकसान

2- एलोवेरा हेयर मास्क 

एलोवेरा हेयर मास्क (Hair Mask) के माध्यम से आप लंबे, घने और खूबसूरत बाल पा सकते हैं. इसके लिए आपको 2 चम्मचएलेवोरा का ताजा गूदा या फिर एलोवेरा जैल लेना है. इसमें अब एक चम्मच दही और 2 चम्मच भरकर शहद मिला लेना है. इस हेयर मास्क को बालों पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. इससे आपके रूखे-सूखे और बेजान बाल भी खूबसूरत हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें:  Heart Health Tips: Heart Attack की वजह बनता है धमनियों में जमा कचरा, Clear करने के लिए खाएं ये चीजें

3- एलोवेरा और नारियल का तेल

एलोवेरा और नारियल तेल का ये खास नुस्खा अपनाकर आप अपने बालों को शानदार हेल्थ दे सकते हैं. इसके लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच एलोवेरा का ताजा गूदा लेना है. इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और हल्की आंच पर रखकर हल्का पका लें. अब तेल को हल्का ठंडा हो जाने पर बालों पर मालिश करते हुए लगाएं और एक से डेढ़ घंटे बाद बाल धो लें. आपको जबरदस्त लाभ देखने को मिलेगा.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)