लड़कियों (Girls) को अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर जाना पड़ता है. कॉलेज में या ऑफिस जाते समय लड़कियां अपने बैग में पैसे, मोबाइल और थोड़ा बहुत मेकअप का सामान रखती हैं. कई बार रास्ते में चप्पल टूट जाती है या ड्रैस खराब हो जाती है तो बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आपके पर्स (Purse) में कुछ ऐसी चीजें हों, जो आपको किसी भी कॉलेज पार्टी या इवेंट (Event) के लिए तुरंत तैयार कर दें. तो आइये जानते हैं कि ऐसी क्या-क्या चीजें हैं जिसे आप अपने पर्स में हमेशा रख सकती हैं.

यह भी पढ़ें: लैपटॉप चलाने से उंगलियों में होने लगता है दर्द? आजमाएं ये घरेलू उपाय

काजल

आप जब भी कहीं बाहर जाती हैं तो काजल लगाने से आपका मेकअप और भी निखर जाता है तो ऐसे में आप अपने पास पर्स में काजल जरूर रखें जिससे बाद में टचअप कर सकें

टिश्यू पेपर

लड़कियों को अपने पर्स में टिश्यू पेपर भी जरूर रखने चाहिए. सारा दिन घर से बाहर काम करने से चेहरा पसीने और धूल की वजह से गंदा हो जाता है तो ऐसे में वैट टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करके चेहरे को साफ कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: खाना बनाते समय अगर अचानक खत्म हो गया सिलेंडर, तो इस ट्रिक से लगाएं पता

सीसीक्रीम

कभी भी अगर आपको किसी भी काम से बाहर निकलना है तो आप सीसी क्रीम को अपने चहरे पर अच्छे से लगा लें. इससे चेहरे पर धूल धूप से बचाव होता है.

सैनेटरी पैड्स

पीरियड आए या न आए पर आपके पास हमेशा अपने पर्स में सैनेटरी पैड्स होना बेहद जरूरी है. इसके लिए सैनेटरी पैड्स का एक पैकेट हमेशा अपने पर्स में रखें.

यह भी पढ़ें: फ्रिज का ठंडा पानी पीना कर सकता है नुकसान, जानें कैसे?

डियो

इस भीड़-भाड़ भरी जिंदगी में एक बॉडी डियो आपके पास हमेशा ही रहना चाहिए. कुछ भी न हो पर पसीने के बदबू से बचने के लिए बॉडी डियो आपकी पूरी मदद करेगा. इससे आपको ताजगी का एहसास होगा.

यह भी पढ़ें: भारत के 5 सबसे सस्ते और सुरक्षित डेस्टिनेशन, जहां अकेले बेधड़क घूम सकती हैं लड़कियां