रोजाना गर्मी बढ़ रही है. हर कोई गर्मी से परेशान हो गया है. ऐसे में अधिकतर लोग ठंडी जगहों पर जाने की प्लानिंग कर रहे है. अगर आप भी ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं. तो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) आपका इंतजार कर रहा है. हिमाचल पर्यटकों के लिए एक खास राज्य रहा है, जो अपनी निर्मल झीलें, ऊंचे पहाड़ और प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाता है.

हिमाचल एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां आप शहरों के शोर शराबे से दूर कुछ समय के लिए शांति के लिए घूम सकते हैं. आज हम आपको हिमाचल प्रदेश की मशहूर जगह के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आप अपने परिवार और दोस्त के साथ घूम सकते है.

यह भी पढ़ें: भगवान राम की बहन भी थीं, देश के इस मंदिर में होती है ‘देवी शांता’ की पूजा

सेथन विलेज में रहने वाले लोग

सेथन एक बहुत छोटा सा गांव है और यहां सिर्फ 10 से 15 परिवार ही रहते हैं. यहां रहने वाले लोग इस गांव को स्वर्ग कहते हैं.  यह एक बुद्धिस्ट विलेज है. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के प्रवासी हैं जो चरवाहे थे. सर्दियों में यहां काफी ज्यादा बर्फबारी होती है जिस कारण यहां लोग रहने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: शिमला की इस सुरंग में आज भी भटकती है ब्रिटिश अफसर की आत्मा! जो जाता है…

कहां है सेथन विलेज

सेथन विलेज मनाली से 12 किलोमीटर दूर है. यह गांव समुद्र लेवल से 2700 मीटर ऊंचाई पर बसा है. इस गांव से आप धौलाधर पर्वतमाला के साथ ही धौलाधर और पीर पंजाल रेंज को अलग करने वाली ब्यास नदी को देख सकते हैं. सेथन विलेज को इग्लू हाउस के नाम से भी जाना जाता है. यहां बर्फबारी बहुत ज्यादा पड़ने के कारण लोग सर्दियों में इग्लू भी देख सकते हैं.

अगर आप यहां सर्दियों में जाते हैं तो यह जगह आपको किसी जन्नत से कम महसूस नहीं होगी. सर्दियों में यह पूरी जगह बर्फ से ढ़क जाती है. सर्दियों में भी आप यहां कई विंटर एक्टिविटीज कर सकते हैं. मॉनसून में यहां बारिश ज्यादा होने के कारण लैंड स्लाइड का खतरा काफी ज्यादा रहता है. ऐसे में इस मौसम में यहां जाने बचें.

यह भी पढ़ें: गर्मी में भी हिमाचल की इस जगह पर हो रही बर्फबारी, जल्द बना लें घूमने का प्लान