आंखों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आंखों की सही देखभाल करना बेहद ही जरूरी होता है लेकिन अगर आंखों के नीचे Dark Circles हो जाएं तो खूबसूरत आंखें भी खराब दिखने लगती है. कोई नहीं चाहता कि उसकी आंखों के नीचे Dark Circles आएं. लेकिन आजकल के तनाव और खराब लाइफस्टाइल की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे होना आम बात हो गई है. डाक सर्कल होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे पोषक तत्वों का अभाव, लगातार कंप्यूटर के सामने बैठे रहना, नींद पूरी ना होना, अत्यधिक तनाव और बीमारियां. डाक सर्कल ना सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को कम करता है बल्कि इससे इंसान की उम्र भी कहीं ज्यादा दिखने लगती है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप आंखों के नीचे के Dark Circles से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: खून की कमी को दूर करता है चुकंदर का जूस, जानें इसे पीने के अन्य फायदे

Dark Circles को दूर करने के उपाय

1. खीरी और पुदीने की पत्ती को पीसकर आंखों के पास काले घेरों पर लगाएं ऐसा करने से काले घेरे धीरे धीरे ठीक होने लगेंगे.

2. बादाम को रात भर पानी में भिगो दें फिर उसे पीस लें और इसमें नींबू का रस मिलाएं. इसे प्रभावित स्थान पर लगाने से Dark Circles कम होने लगेंगे.

यह भी पढ़ें: घर पर Coconut Keratin Spa Cream बनाकर डेमेज बालों को करें रिपेयर

3. टमाटर की प्यूरी बना लें इसमें थोड़ा सा बेसन और नींबू का रस मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं. ऐसा करने से Dark Circles कम होने लगते हैं.

4. कच्चे आलू को पीस लें इस पेस्ट को आंखों के नीचे काले घेरे वाले स्थान पर लगाएं. नियमित इसका इस्तेमाल करने से काले घेरे कम हो सकते हैं.

5. खीरे को स्लाइस में काट लें, इसे आंखों के नीचे उभरे भाग और Dark Circles पर लगाएं. काले घेरों को दूर करने के लिए एक रामबाण और आसान उपाय है.

यह भी पढ़ें: इन 6 बुरी आदतों की वजह से होते है Lips Dark, गुलाबी होंठ पाने के लिए करें ये उपाय

6. अनार के छिलके का पेस्ट बनाकर इसे डार्क सर्कल पर लगाने से डार्क सर्कल की समस्या दूर होने लगेगी.

7. खीरे का जूस निकालकर इसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल मिलाएं. अब इसे रुई की सहायता से आंखों के प्रभावित हिस्से पर लगाने से डार्क सर्कल दूर होने लगता है.

8. सोने से पहले कॉटन को दूध में भिगोकर रख दें और इसे आंखों पर रखें, 10 मिनट बाद इसे हटा लें और सो जाएं ऐसा करने से भी Dark Circles दूर होते है.

यह भी पढ़ें: Natural Detoxify की तरह काम कर शरीर को बनाए तंदुरुस्त, Broccoli से मिलते हैं कई अद्भुत फायदे

9. रोज साफ पानी में गुलाब जल की कुछ बूंदे मिलाकर आंखों को धोने से भी सा Dark Circles दूर होते हैं.

10. कच्चे आलू को आंखों के ऊपर व नीचे हिस्से पर लगाने से Dark Circles कम होने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: Weekend Special: पालक राइस बनाकर इस वीकेंड को बनाएं लाजवाब

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: Skin Care: Open Pores से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 जबरदस्त घरेलू उपाय