उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जगह अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती है. अब ऐसी जगह पर बजट वाला और दिखने में शानदार होम स्टे हो तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है. देहरादून के इस होम स्टे में रेस्टोरेंट की सुविधा के साथ लाउंज और पर्सनल छत है, जहां बैठकर आप पहाड़ों का आनंद ले सकते हैं. यहां की खासियत यह है कि आपको अच्छा होमस्टे मिलता है और वो भी कम दामों में, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में.

ओम होमस्टे, ऋषिकेश

ऋषिकेश के पहाड़ों में बसा ये प्यारा सा होमस्टे एक शेयर्ड किचन और एक आरामदायक रेस्टोरेंट से सुसज्जित है. राम झूला इस होम स्टे से महज 2.7 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आप केवल 1500 रुपये में घर जैसा स्टे कर सकते हैं. यहां आप खूब एंजॉए कर सकते हैं और अपनी वैकेशंस बिता सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस अनोखे मंदिर में होती है शिव जी के भुजाओं की पूजा, बेहद खूबसूरत है नजारा

नॉट ऑन मैप – चहकती घाटी दृश्य

अगर आप ऐसी जगह पर रहने का सपना देखते हैं, जहां छोटी सी झोपडी हो और उसमें एक लालटेन जल रहा हो, तो आपका ये सपना सच हो सकता है. चिरपिंग वैली में, आप यहां के निवासियों के साथ एक पहाड़ी गांव में रुक सकते हैं और स्थानीय भोजन और संस्कृति का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: वीकेंड पर करें रिवर राफ्टिंग, ये 5 खूबसूरत जगह कर रहीं आपका इंतजार

पिंडारी ग्लेशियर होमस्टे, लोहारखेत

ये होम स्टे उन लोगों के लिए एक बेहतरीन आवास साबित होता है, जो पहाड़ों में घूमने के दौरान लग्जरी जगहों पर ठहरना पसंद करते हैं. मिट्टी के स्टाइल में बने इस होम स्टे में आपको एकदम घर जैसा महसूस होगा. ये होमस्टे उत्तराखंड के लोहारखेत के कुमाऊं हिमालय क्षेत्र के इलाके में स्थित है. यहां आप बेहद कम खर्च में स्टे कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब कम बजट में घूम सकते हैं भारत की सबसे बेहतरीन जगहें, देखें लिस्ट

होराइजन होमस्टे, देहरादून

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जगह अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती है. अब ऐसी जगह पर बजट वाला और दिखने में शानदार होम स्टे हो तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है. देहरादून के इस होम स्टे में रेस्टोरेंट की सुविधा के साथ लाउंज और पर्सनल छत है, जहां बैठकर आप पहाड़ों का आनंद ले सकते हैं. यहां का खर्च केवल 1500 रुपये तक का ही आएगा.

यह भी पढ़ें: आप कर रहे है घूमने की प्लानिंग? तो ये 5 खूबसूरत जगह कर रही हैं आपका इंतजार