Kitchen Hacks: देश में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में लोग गाजर और अन्य सब्जियों का जूस निकालकर पीना पसंद करते हैं. जूस निकालने के लिए अधिकतर घरों में जूसर को इस्तेमाल में लिया जाता है. हालांकि जूसर को इस्तेमाल में लेते वक्त कुछ बातों का आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए. यह इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज कई बार जल्दी खराब हो जाते हैं क्योंकि कहीं ना कहीं हम इनके रखरखाव में कमी छोड़ देते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों के साथ आ गया है मेथी का सीजन, पूरे साल के लिए अभी बनाकर रख लें कसूरी मेथी

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जूसर को काफी देर तक चलाते ही रहते हैं तो इससे भी जूसर खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. जूसर के रखरखाव के साथ आपको इसकी साफ-सफाई का ध्यान रखना भी जरूरी है. इसके अलावा व्यक्ति बहुत सी ऐसी गलतियां करता है जिसके कारण उसका जूसर जल्दी खराब हो जाता है. अगर आप भी जूसर को इस्तेमाल करते वक्त ऐसी गलतियां करते हैं तो उन्हें तुरंत सुधार लीजिए. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि जूसर को इस्तेमाल में लेते वक्त किन-किन बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: Immunity को मजबूत करने वाली मसाला चाय की जानें रेसिपी, सर्दियां बन जाएंगी खास

1. गर्म पानी का इस्तेमाल न करें

सब्जियों का जूस निकालने के बाद अक्सर जूसर से स्मेल आने लगती है. तो ऐसी स्थिति में कई व्यक्ति जूसर को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि यह गलत तरीका है. इससे जूसर का ब्लेड जल्दी खराब हो सकता है. यही नहीं गर्म पानी से जूसर के अंदर के पार्ट्स भी डैमेज हो सकते हैं इसलिए आप हमेशा ध्यान रखें कि जूसर को धोने के लिए कभी भी गर्म पानी को इस्तेमाल में न लें. इससे आपके जूसर की मोटर और ब्लेड दोनों ही चीजें खराब हो सकती है. इसके अलावा आप कभी भी जूसर के पार्ट्स को धूप में या ओवन में रखकर न सुखाएं. यह भी जूसर को खराब कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Induction पर खाना बनाते हैं तो हो जाएं सावधान, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

2. ब्रश या फिर चाकू का इस्तेमाल न करें

बहुत बार ऐसा होता है कि जूसर के अंदर फल या सब्जियों के कुछ इससे चिपक जाते हैं. ऐसे में कई लोग हार्श ब्रश या चाकू की सहायता से उनको हटाने का प्रयास करते हैं. इसे जूसर की ब्लेड खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. जूसर को साफ करने के लिए आप सॉफ्ट ब्रश से धीरे-धीरे साफ कर सकते हैं. जूसर को साफ करने का एक और बेहतर उपाय है. आप जूसर को इस्तेमाल करने के तुरंत बाद उसे पानी से रिंस कर सकते हैं. कई व्यक्ति जूसर को इस्तेमाल करने के बाद उसमें पानी भर कर रख देते हैं. ऐसा बिल्कुल भी न करें. आप 10 या 15 मिनट तक पानी भरकर छोड़ दे फिर उसे साफ कर लें.

यह भी पढ़ें: Kitchen hacks: टमाटर को लंबे समय तक ताजा कैसे रखें? अपनाएं ये आसान से उपाय

3. जूसर को ओवरफिल करने से बचें

कई व्यक्ति ऐसे देखे जाते हैं जो अपने जूसर को फल या सब्जियों से भर देते हैं. ओवरफ्लो होने के कारण जूस भी बाहर निकलने लगता है. जूसर के लिए ओवरफ्लो ठीक नहीं होता. इससे वह जल्दी खराब हो सकता है. यही नहीं कुछ लोग तो जूसर का इस्तेमाल अन्य चीजों को पीसने में भी करते हैं. इन्हीं आदतों के कारण जूसर जल्दी खराब होने की संभावनाएं बढ़ जाती है. इसके साथ ही ब्लेड की धार भी कमजोर हो जाती है. कुछ लोग तो कई बार ज्यादा सख्त चीजें को जूसर में डाल देते हैं जिसके कारण ब्लेड भी टूट जाते हैं.

यह भी पढ़ें: महीनों तक करना चाहते हैं अदरक-लहसुन पेस्ट का इस्तेमाल, बस अपनाएं ये 2 उपाय

4. जूसर की साफ-सफाई का भी रखें ध्यान

जूसर को इस्तेमाल में लेने के बाद आप इसे तुरंत साफ कर दें. अगर जूसर को सही से साफ नहीं किया जाता तो वह जल्दी खराब भी हो सकता है. जूसर को साफ करने के बाद आप थोड़ी देर खुला छोड़ सकते हैं ताकि उसका सारा पानी बाहर निकल जाए और फिर उसके बाद आप साफ कपड़े की मदद से उसको पोंछ सकते हैं. एक और बात का ध्यान रखें कि जूसर को आप समय-समय पर इस्तेमाल करते रहे. कई बार ऐसा भी होता है कि जूसर रखे-रखे ही खराब हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: प्याज और लहसुन छीलने से हैं परेशान? इस सिंपल ट्रिक से होगा समस्या का निदान

जूसर को इस्तेमाल करने का सही तरीका

जूसर के अंदर फल या सब्जियों को डालते वक्त ध्यान रखें कि उन्हें आप अंदर की तरफ प्रेस न करें. कई बार जब हम जबरदस्ती फल और सब्जियों को जूसर में डालते हैं तो उससे जूसर का गिलास टूट सकता है और इसके अतिरिक्त जूसर को कभी भी लगातार इस्तेमाल में न रखें क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक अप्लायंस है जिसको भी रेस्ट की जरूरत पड़ती है. आप दिन में एक या दो बार ही जूसर को इस्तेमाल में लें.

(नोट: इस लेख में दी गई जानकारी को सूचना के रूप में ही लें, इन बातों पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें.)

यह भी पढ़ें: काले और गंदे गैस स्टोव को 10 मिनट में चमकाएं, अपनाएं ये ट्रिक्स