Chocolate Hot Drink Recipe in Hindi: सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग सुबह के समय में कॉफी और चाय पीना बेहद पसंद करते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो इस मौसम में हॉट ड्रिंक पीना तो अधिक पसंद करते हैं. लेकिन उन्हें हॉट ड्रिंक बनानी नहीं आती है. वहीं हर रोज मार्किट में ड्रिंक खरीदना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है. अब अधिकतर लोगों को चॉकलेट (Chocolate) को खाना  बहुत पसंद होती है. अगर आपको चॉकलेट ड्रिंक नहीं बनानी आती है तो परेशान न हो. यहां हम आपको बताएंगे चॉकलेट से बनीं ड्रिंक की स्पेशल रेसिपी (Special Recipe) के बारे में.

यह भी पढ़ें: पोषक तत्वों से भरपूर हैं अंजीर, सेवन से मिलेंगे ये 5 बड़े फायदे

1. मटका व्हाइट चॉकलेट लट्टे रेसिपी

सामग्री-

दूध 2 कप

वाइट चॉकलेट कटा हुआ 1 कप

मटका चाय 4 छोटे चम्मच

रेसिपी

-इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप एक नॉन स्टिक पैन में दूध गर्म कर लें और उसमे उबाल आने दें.

-फिर बाद में व्हाइट चॉकलेट डालकर फेंटें. अब चॉकलेट के पिघलने और मिश्रण में उबाल आने तक पकाएं. इसके बाद गैस को बंद कर दें.

-अब अलग-अलग कप में 1 चम्मच मटका चाय डाल लें और ऊपर से उबला हुआ दूध और चॉकलेट का मिश्रण डालें.

यह भी पढ़ें: Winter Foods: सर्दियों में शरीर को गर्म रखेंगे ये 3 फूड्स, मिलेंगे कई बड़े फायदे

2. चॉकलेट मार्शमैलो ड्रिंक

-चॉकलेट मार्शमैलो ड्रिंक बनाने के लिए एक नॉन-स्टिक पॅन में पानी, दूध, चीनी और कोको पाउडर को सही तरीके से मिक्स कर लें और मध्यम आंच पर 6 से 8 मिनट तक पका लें.

-एक गिलास में 1 मार्श मैलो रखें

-इसके ऊपर थोडा़ सा गर्म मिश्रण डालें.

यह भी पढ़ें: Peanut Butter: पीनट बटर के सेवन से दूर होगी डायबिटीज की समस्या, जानें कैसे खाएं

3. मेक्सिकन हॉट चॉकलेट

-मेक्सिकन हॉट चॉकलेट ड्रिंक के लिए मध्यम आंच पर एक बर्तन में दूध डाल दें और हल्का उबाल आने दें.

-इसके बाद इसमें चॉकलेट चिप्स और कोको पाउडर को मिलाएं और एक मिनट के लिए छोड़ दें.

-अब इसको फिर से फेंटें और सुनिश्चित करें कि चॉकलेट चिप्स सही तरीके से पिघल गए हैं.

-फिर अपनी बची हुई सामग्री डाल कर सब चीजों को मिक्स करें और एक मिनट के लिए धीमी आंच पर उबलने दें.