Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti images in Hindi: भारतीय इतिहास के मुगलकाल में मराठाओं ने जो देश के लिए योगदान दिया है उसमें सबसे प्रमुख छत्रपति शिवाजी महाराज (Chatrapati Shivaji Maharaj) का नाम सबसे प्रमुखता से लिया जाता है. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी को मनाई जा रही है. इस खास अवसर पर कई जगह तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. और उनके किए कामों को याद किया जाता है. शिवाजी भोंसले, जिन्हें आमतौर पर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाता है, भारत में एक प्रमुख मराठा शासक थे. शिवाजी महाराज भारत माता के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर थे जिन्होंने मुगलों से भारत में रहने वाले हिंदुओं की रक्षा की. महाराष्ट्र में, शिवाजी जयंती को त्योहार और सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाता है.

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर लोग मैसेज, कोट्स और इमेज स्टेटस पर लगाकर उनकी बहादुरी को याद करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है छत्रपति शिवाजी महाराज मैसेज, कोट्स और इमेज, जिनकी मदद से आप इनको अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Wishes in Hindi: छत्रपति शिवाजी जयंती पर अपने प्रियजनों को यहां से भेजें संदेश

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती इमेज (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti images)

यह भी पढ़ें: First Budget of Independent India: आजाद भारत का पहला बजट कब और किसने पेश किया था? जानें

यह भी पढ़ें: Union Budget 2023: बजट में क्या सस्ता हुआ है? जानें

छत्रपति शिवाजी का जीवन

शिवाजी भोंसले महाराज (Chatrapati Shivaji Maharaj) का जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. उनके पिता शाहजी भोंसले एक शक्तिशाली और प्रभावी सामंत थे. शिवाजी पर उनकी माता जीजाबाई का बहुत प्रभाव था. बता दें कि भारत के सबसे बहादुर शासकों में से एक थे छत्रपति शिवाजी, वे मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे. छत्रपति शिवाजी को महान मराठा शासक माना गया था.

आपको शायद यह बात जानकर हैरानी होगी कि 16 साल की उम्र में शिवाजी ने तोरणा किले पर कब्जा किया था और 17 साल की उम्र में रायगढ़ और कोंडाना किलों पर. 1657 में शिवाजी (Chatrapati Shivaji Maharaj) की मुगलों (Mughals) से पहली मुठभेड़ हुई जिसमें उनकी जीत हुई. बता दें कि 1674 में छत्रपति (Chatrapati) बने मुगलों को हराने से लेकर दक्षिण तक में अपना साम्राज्य फैलाया.