अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन सोना, चांदी आदि चीजों को खरीदने की परंपरा है. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन धातुओं को घर लाने के साथ माता लक्ष्मी भी साथ आती हैं और वह वस्तु कभी समाप्त नहीं होती मतलब अक्षय तृतीया के दिन प्राप्त की गई संपत्ति, धन दौलत और पुण्य फल का कभी क्षय नहीं होता. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) 3 मई 2022, मंगलवार को मनाई जाएगी. इस दिन हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार वस्तुओं की खरीदारी करेगा. यदि लोग अपनी राशि के अनुसार खरीदारी करें तो इससे बहुत लाभ पहुंचता है. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अक्षय तृतीया के दिन राशि अनुसार कौन सी धातु को खरीदना फायदेमंद रहता है.

यह भी पढ़ें: गुड़हल के ये चमत्कारी उपाय जान लें, इनसे दूर हो जाती है बड़ी परेशानियां

अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार धातु की करें खरीदारी

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को तांबा या सोना खरीदना चाहिए. ये उनके लिए बहुत शुभ रहेगा. बता दें कि मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं. इनके लिए शुभ  धातु तांबा है.

वृष राशि

इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. शुक्र ग्रह के लिए हीरा रत्न प्रमुख माना जाता है इसलिए अक्षय तृतीया के दिन चांदी खरीदना शुभ रहता है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को कांसे के बर्तन या आभूषण खरीदने चाहिए. ये उनके लिए शुभ रहेंगे.

यह भी पढ़ें: क्यों आता है बार-बार एक ही सपना? कारण हैरान करने वाले हैं

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को चांदी खरीदनी चाहिए. चांदी उनके लिए बहुत फायदेमंद रहेगी.

सिंह राशि

सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य हैं. इन जातकों को तांबा या फिर सोना खरीदना चाहिए. ये उनके लिए फलदायक होगा.

कन्या राशि

कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध है. अक्षय तृतीया के दिन कन्या राशि के जातकों को कांसे की बनी वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: नहाने के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएंगे आर्थिक रूप से कमजोर

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को चांदी या चांदी से बनी वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए. ये उनके लिए बहुत फायदेमंद रहती है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को अक्षय तृतीया के दिन तांबा या तांबे से बनी वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए. इससे उनको जीवन में बहुत लाभ मिल सकते हैं.

धनु राशि

धनु राशि के स्वामी ग्रह देव गुरु बृहस्पति हैं. इस राशि के जातकों को पीतल या फिर सोना खरीदना चाहिए.

यह भी पढ़ें: मछलियों को आटे की गोलियां क्यों खिलाते हैं लोग? वजह जानेंगे तो आप भी शुरू कर देंगे

मकर राशि

अक्षय तृतीया के दिन मकर राशि के जातकों को स्टील या फिर लोहे के बर्तन खरीदने चाहिए. ये उनके लिए फलदायी रहेगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को भी स्टील या फिर लोहे के बर्तन खरीदने चाहिए.

मीन राशि

मीन राशि के स्वामी ग्रह गुरु हैं. इस राशि के जातकों को पीतल या फिर सोना खरीदना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: बिछिया पहनते समय न करें ये गलतियां, पति के जीवन में छा जाएगा अंधेरा